शादी के 41 साल बाद धर्मेंद्र संग रिश्ते पर छलका हेमा का दर्द, कहा- मुझे वो सब नहीं मिला, जिस पर हक़ था

हिंदी सिनेमा में ‘हीमैन’ के नाम से मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र ने अपनी शानदार अदाकारी और खास अंदाज से लोगों का दिल जीता है। आज भी धर्मेंद्र की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है और लोग उनकी एक्टिंग के दीवाने हैं। वहीं धर्मेंद्र की पत्नी यानी कि बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ कही जाने वाली अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भी अपनी एक्टिंग से कई लोगों को अपना दीवाना बनाया हुआ है।
हेमा और धर्मेंद्र एक ऐसी जोड़ी है जिसे फैंस सुनहरे पर्दे के साथ-साथ निजी जिंदगी में भी बहुत पसंद करते हैं। हालांकि फिल्मों में काम करने से पहले ही धर्मेंद्र प्रकाश कौर से शादी रचा चुके थे। प्रकाश और धर्मेंद्र के 4 बच्चे हैं जिनका नाम सनी देओल, बॉबी देओल अजेता और विजेता है।
इसके बाद धर्मेंद्र फिल्मों में काम करने के दौरान अभिनेत्री हेमा मालिनी को दिल दे बैठे और उन्होंने हेमा से शादी रचाने का फैसला किया। हेमा और धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं जिनका नाम ईशा देओल और आहना देओल है। हेमा और धर्मेंद्र की शादी को करीब 41 साल हो गए हैं और आज भी यह जोड़ी एक दूसरे के साथ खुश नजर आती है।
एक इंटरव्यू के दौरान जब हेमा मालिनी से पूछा गया कि क्या वह अपनी लाइफ में खुश हैं? इसके जवाब में हेमा ने कहा था कि, “मैं ये नहीं कहूंगी कि सबकुछ परफेक्ट है। हर व्यक्ति को हमेशा सब कुछ अपनी लाइफ से नहीं मिलता। जब एक इंसान यंग होता है, तो वो एक परफेक्ट लाइफ के सपने देखता है, जिसका कोई वजूद ही नहीं है। मुझे वो सब कुछ नहीं मिला, जो मुझे चाहिए था। लेकिन मैंने जो चीज मेरे पास नहीं थीं, उन्हें मिस करने का खुद को मौका कभी नहीं दिया।”
इसके आगे हेमा ने बताया कि, “मेरे पास मेरी दो बेटियां थीं। मैंने अपने जिंदगी के पिछले 30 साल उनके साथ गुजारे हैं। उनको स्कूल ले जाना, उनका होमवर्क देखना, उनके बाल बनाना, उनके नखरे मैनेज करने के दौरान मैंने खुद का बचपन दोबारा जिया है। अब जब वो बड़ी हो गयी हैं, तो मैं अचानक से पीछे देखती हूं और फील करती हूं कि अरे मैंने कुछ मिस कर दिया!”
एक इंटरव्यू के दौरान हेमा मालिनी ने यह भी बताया था कि हेमा ने कभी भी धर्मेंद्र को उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर से मिलने के लिए नहीं रोका। धर्मेंद्र अक्सर अपनी पहली पत्नी और बच्चों से मिलने जाया करते थे। इस पर हेमा मालिनी का कहना है कि, “शायद मैंने अपने पति की कंपनी ज्यादा एक्स्पेक्ट की थी। मैंने सोचा था कि हम अक्सर साथ रहेंगे। मुझे अब तक वो कमी महसूस नहीं हुई। जब मेरी शादी हुई, तो मुझे लगा कि हम ऐसे अरेंजमेंट पर आएंगे जो हम सबको सूट करेगा। लेकिन नहीं हुई, कोई बात नहीं।”
बकौल हेमा, “मैंने स्थिति एक्स्पेट की। मुझे मेरी बेटियां मिलीं। उनके पास देखने के लिए कई सारी प्रॉब्लम्स हैं। बतौर एक व्यक्ति मुझे पछतावा है, लेकिन वो मुझे पागलों की तरह प्यार करते हैं। जब मैं उनकी मेरे लिए फीलिंग्स के बारे में सोचती हूं, तो सब कुछ सही लगता है, यहां तक उनकी गैरमौजूदगी भी।”
बता दें, हेमा और धर्मेंद्र की शादी साल 1980 में हुई थी। कहा जाता है कि हेमा से शादी करने के लिए धर्मेंद्र को इस्लाम कबूल करना पड़ा था क्योंकि उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर ने उन्हें तलाक देने से इनकार कर दिया था। धर्मेंद्र और हेमा की बेटियां ईशा देओल और आहना देओल की शादी हो चुकी है और वह अपने निजी जिंदगी में व्यस्त हैं।
बता दें, हेमा और धर्मेंद्र बॉलीवुड में खास मुकाम हासिल कर अब राजनीति की दुनिया में भी छाए हुए हैं। इन दिनों हेमा और धर्मेंद्र बीजेपी के साथ जुड़े हुए हैं। यूँ तो हेमा और धर्मेंद्र की शादी को काफी वक्त हो चुका है लेकिन आज भी इस जोड़ी के बीच पहली मुलाकात जैसा ही प्यार देखने को मिलता है। सोशल मीडिया पर भी इनकी प्यार भरी तस्वीरें वायरल होती रहती है जिसमें देखा जा सकता है कि इस कपल के बीच आज भी इनके प्यार में कोई कमी नहीं है।