अजय देवगन संग दोस्ती के दिनों याद कर भावुक हुए अक्षय कुमार बोले – जब हम नए थे तो तुम्हारे पिता..

बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार अक्सर अपनी फिल्म को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इन दिनों अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल कर रही है और फैंस भी इनकी इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं। इसी बीच अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में अक्षय कुमार अभिनेता अजय देवगन के साथ नजर आ रहे हैं।
दरअसल, अजय देवगन ने इंडस्ट्री में अपने 30 साल पूरे कर लिए हैं और इसे खास मौके पर अक्षय कुमार ने उन्हें बधाई दी है। इसके साथ ही अक्षय ने अजय देवगन साथ वाली अपनी तस्वीर शेयर की है जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा। अक्षय ने इस तस्वीर के साथ एक खूबसूरत कैप्शन भी दिया है।
बता दें, अक्षय कुमार ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि, “मुझे याद है जब इंडस्ट्री में हम नए-नए आए थे, मैं और तू साथ-साथ जुहू बीच पे मार्शल आर्ट्स की प्रैक्टिस करते थे। तब तुम्हारे पापा (वीरू देवगन) हमें ट्रेनिंग दिया करते थे। क्या दिन थे यार अजय. और उसी तरह फूल और कांटे के तीस पूरे हो चुके हैं..। वक्त चलता रहा है, फ्रेंडशिप स्थिर रहती है।”
View this post on Instagram
वायरल हो रही इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि, दोनों सुपरस्टार्स पुलिस यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं। दोनों ही आपस में बातें करते हंसते-मुस्कुराते दिख रहे हैं, इन दोनों की दोस्ती साफ़ झलक रही है। बता दें, अक्षय कुमार और अजय देवगन ने पहली बार फिल्म ‘सुहाग’ में काम किया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी और इसके गाने भी खूब पसंद किए गए थे।
इसके बाद अक्षय और अजय देवगन ने साल 2004 में फिल्म ‘खाकी’ में काम किया। इस फिल्म में अजय विलेन के तौर पर दिखाई दिए थे तो वहीं अक्षय कुमार पुलिस ऑफिसर के किरदार में थे। इसके बाद साल 2005 में यह दोनों अभिनेता एक बार फिर फिल्म ‘इंसान’ में दिखाई दिए। इस फिल्म में अजय पुलिस ऑफिसर थे तो वहीं अक्षय कुमार एक ऑटो ड्राइवर के किरदार में नजर आए थे। अब हाल ही में यह दोनों अभिनेता रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में दिखाई दिए हैं।
वहीं बात करें दोनों अभिनेताओं की डेब्यू फिल्म के बारे में तो अक्षय कुमार ने फिल्म ‘सौगंध’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि अक्षय को इस फिल्म से कोई खास पहचान नहीं मिल पाई। इसके बाद अक्षय कुमार ने साल 1992 में फिल्म ‘खिलाड़ी’ में काम किया जिससे उन्हें जबरदस्त पॉपुलरटी मिली।
इसके बाद अक्षय कुमार को बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में काम करने का मौका मिला। वहीं बात करें अजय देवगन की तो उन्होंने पहली बार फिल्म ‘फूल और कांटे’ में काम किया था और अजय अपनी पहली ही फिल्म से बॉलीवुड में पहचान बनाने में कामयाब रहे थे।
बता दें, अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ बॉक्स ऑफिस पर अपना सिक्का जमाए बैठी है। इस फिल्म में अक्षय और अजय देवगन के अलावा अभिनेता रणवीर सिंह भी दिखाई दिए हैं। वहीं कैटरीना कैफ भी एक मुख्य भूमिका में है।