अपनी बहादुरी के लिए मशहूर है ‘कटप्पा’ की बेटी दिव्या, ख़ूबसूरती से एक्ट्रेसेस को भी देती है मात

साउथ सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ ने बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इस फिल्म में नजर आए हर एक किरदार ने काफी लोकप्रियता हासिल की तो वहीं फिल्म में ‘कटप्पा’ की भूमिका में दिखाई दिए अभिनेता सत्यराज रातों-रात सुपर स्टार बन गए थे। हालांकि इससे पहले सत्यराज ने शाहरुख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में काम किया था लेकिन फिर भी उन्हें कटप्पा के किरदार से काफी पहचान मिली। सत्यराज अब तक अपने करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं।
3 अक्टूबर 1954 को चेन्नई, तमिलनाडु में जन्मे सत्यराज का असली नाम रंगाराज सुबय्या है। बता दें, सत्यराज ने 1979 में प्रोड्यूसर मधमपट्टी शिवकुमार की भतीजी माहेश्वरी से शादी की है। सत्यराज की एक बेटी और बेटा है। दिलचस्प बात यह है कि सत्यराज रील लाइफ हीरो है लेकिन उनकी बेटी दिव्या रियल लाइफ हीरो है। जी हां.. आज हम आपको बताने जा रहे हैं सत्यराज की बेटी दिव्या के बारे में जो अपने सामाजिक काम के लिए दुनिया भर में मशहूर है।
बता दें, दिव्या अपने पिता की तरह फिल्मी दुनिया में एक्टिव नहीं है बल्कि वह स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में काम करती है और इसके लिए उन्हें कई अवार्ड भी मिल चुके हैं। फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बावजूद भी दिव्या को एक्टिंग की दुनिया में कोई दिलचस्पी नहीं है और ना ही वह एक्टिंग करना चाहती है। वहीं पिता सत्यराज ने भी दिव्या को कभी फिल्मों में काम करने के लिए जोर नहीं दिया।
बता दें, दिव्या पेशे से न्यूट्रीशनिस्ट है। इसके अलावा दिव्या एक एनजीओ भी चलाती है जिसके माध्यम से वह गरीब बच्चों और महिलाओं को मुफ्त भोजन देने का काम करती है। दिव्या ने मद्रास विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ फिलॉसफी में ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा उन्होंने न्यूट्रिशन की पढ़ाई यूएसए से पूरी की है। दिव्या एक समय पर कुपोषित बच्चों को लेकर पीएम मोदी को चिट्ठी भी लिख चुकी है।
इसके अलावा कहा जा रहा है कि दिव्या जल्द ही कुपोषण को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बनाने की तैयारी में जुटी है। अच्छे स्वास्थ्य को लेकर दिव्या का कहना है कि, “फ़ूड मैजिकल हैं। खाना ठीक करता है। भोजन मेडिसिन है। केवल इतना कि आपको यह जानने की जरूरत है कि क्या खाना चाहिए और कितना खाना चाहिए।” वहीं सत्यराज अपनी बेटी दिव्या के बारे में कह चुके हैं कि, “दिव्या हमेशा एक मेहनती बच्ची रही है और मुझे उस पर गर्व है।”
बता दें, दिव्या सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती है। अपने खास अंदाज और स्टाइल से दिव्या बॉलीवुड की हसीनाओं को भी मात देती है। यूँ तो दिव्या फिल्म इंडस्ट्री से कोसों दूर है लेकिन वह अक्सर चर्चा में रहती है। एक बार दिव्या को जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है।