बॉलीवुड

सलमान खान के दुश्मनों की लिस्ट में पिता सलीम खान का भी नाम हुआ करता था, इस वजह से हुआ था झगड़ा

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहते है. हालिया उनकी फिल्म अंतिम रिलीज़ हुई है. उनकी यह फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. सलमान खान के साथ ही उनका परिवार भी सुर्ख़ियों में बना रहता है. आज हम उनके पिता सलीम खान के बारे में बात करने जा रहे है.

सलीम खान ने ज़जीर, डॉन और शोले जैसी सुपरहिट फिल्में लिखी हैं. सलीम खान अक्सर चर्चा में रहते हैं, चाहे उनकी जावेद अख्तर के साथ दोस्ती हो या बाद में दोनों का अलग होना, उनकी हर चीज में हमेशा ही चर्चा बनी रहती है. इसके अलावा वह अपने निजी जीवन को लेकर भी काफी सुर्ख़ियों में रहते हैं.

salman khan on salim khan second marriage

सलमान के पिता सलीम खान ने 1981 में हेलेन से शादी करने का फैसला किया था. उस समय सलीम खान की उम्र 45 वर्ष थी और हेलन की उम्र 42 थी. सलीम खान के सलमा खान से शादी के दौरान चार बच्चे थे. ऐसे में अचानक लिया गया दूसरी शादी का ये फैसला काफी चर्चा में भी रहा था.

इसलिए स्वाभाविक है कि सलीम खान की दूसरी शादी और हेलन को स्वीकार करना सबके लिए इतना आसान नहीं था. मगर बाद में सलीम खान की पहली पत्नी सलमा ने धीरे-धीरे जब इस रिश्ते को स्वीकार किया तो सलमान समेत उनके बाकी बच्चों ने भी इस शादी को स्वीकार कर लिया था.

salman khan on salim khan second marriage

एक बार सलमान खान ने इसको लेकर इंटरव्यू में अपनी नाराज़गी भी ज़ाहिर की थी. सलमान ने खुद बताया था कि, वह अपनी मां के बेहद करीब थे और सलीम खान लेट आते थे तो उन्हें ये बिल्कुल पसंद नहीं था. इसके बाद भी उनकी माँ ने ये सब बातें स्वीकार की और समय के उनकी नाराज़गी भी दूर हो गई.

1990 में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान ने कहा था कि वह अपनी माँ के बेहद करीब थे इसलिए उनसे पिता की दूसरी शादी के बाद मां का हाल देखा नहीं जाता था. वह मेरे पिता का घर आने का इन्तजार करती थी.

salman khan and salim khan

सलमान खान ने इस दौरान ये भी कहा था कि, ‘मेरी जिंदगी में मेरे साथ जो सबसे अच्छी चीज हुई है, वह मेरी मां ही है. मैं नहीं कह सकता क्यों, मुझे नहीं लगता कि मुझे किसी तरह के स्पष्टीकरण की कोई जरूरत है कि अपने पिता की शादी से मैं नाराज क्यों हुआ था.’

वही एक बार सलमान खान ने अपने पिता के बारे में बात करते हुए ‘DNA’ के साथ इंटरव्यू में कहा था, ‘अगर कोई ये कहे कि वह खूबसूरत महिलाओं में रुचि नहीं रखते, या तो वो झूठ बोल रहा है या तो पूरी तरह से गलत है. मेरे ख्याल से महिलाएं दुनिया में सबसे खूबसूरत और सबसे रोचक रचना है. एक ही समय में उनका सम्मान और प्यार करना बेहद जरुरी है.’

आपको बता दें कि सलमान की इन बातों पर सलीम खान ने भी सहमति जताई थी और ये सुनकर वह काफी तेजी से हंसने भी लगे थे. हालांकि बाद में सलमान खान भी ये कहने के बाद थोड़ा असहज नजर आये थे.

Related Articles

Back to top button