वन नाइट स्टैंड से शुरू हुई थी कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा की प्रेम कहानी, पहली बार किया था सेक्स
12 साल छोटे कृष्णा अभिषेक के प्यार में पागल गई थी कश्मीरा शाह, सलमान खान की सलाह से बनीं मां

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) की पत्नी कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) अपनी फिटनेस और बोल्ड तस्वीरों की वजह से सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. आज कश्मीरा शाह अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं. कश्मीरा ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चौंका दिया था. कश्मीरा शाह का जन्म 2 दिसंबर 1971 को मुंबई में हुआ था.
आपको बता दें कि कश्मीरा ने पहले पति से तलाक लेने के बाद कृष्णा अभिषेक से शादी कर ली थी. आज कश्मीरा के जन्मदिन पर आपको उनकी और कृष्णा से जुड़े कुछ किस्से बताते है.
कृष्णा से शादी करने के पहले कश्मीरा ने फिल्म प्रोड्यूसर ब्रैड लिस्टरमैन से शादी कर चुकी थीं. कश्मीरा और ब्रैड का साल 2007 में तलाक हो गया था. वही इस तलाक से लगभग 2 साल पहले वर्ष 2005 में कश्मीरा और कृष्णा की पहली मुलाकात हुई थी. इन दोनों की ये मुलाकात पप्पू पास हो गया के दौरान हुई थी.
ये कपल फिल्म की शूटिंग के लिए जयपुर गया हुआ था. कृष्णा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, ‘शुरुआत में हम दोनों नॉर्मल फ्रेंड हुआ करते थे. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हम दोनों अलग-अलग होटल में रुके हुए थे. मैं उसे डिनर के लिए अपने होटल में बुला लिया करता था.’
वन नाइट स्टैंड से शुरू हुई ये प्यार की कहानी
आपको बता दें कि कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा की प्यार की शुरुआत वन नाइट स्टैंड से हुई थी. कृष्णा के मुताबिक, हम वैनिटी वैन में बैठे थे. उस दौरान अचानक लाइट चली गई. मैंने उससे पूछा अब क्या करें. इस पर कश्मीरा ने मुझसे पूछा, ‘क्यों कुछ करना है! इसके बाद हमने पहली बार सेक्स किया.’
इसके बाद कश्मीरा मेरा काफी ज्यादा ख्याल रखने लगी थीं. वह मेरे लिए सेट पर खाना लेकर आती थीं. इसके बाद साल 2013 में दोनों ने शादी कर ली थी. रिपोर्ट्स की माने तो कृष्णा ने 23 जुलाई को कश्मीरा को प्रपोज किया था और 24 को दोनों ने शादी कर ली थी.
जुड़वा बच्चों के हैं पेरेंट्स है दोनों
आज ये कपल जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स हैं. बता दें कि वर्ष 2017 में सरोगेसी के जरिए कृष्णा और कश्मीरा के दोनों बेटों का जन्म हुआ था. उन्होंने अपने बच्चों का नाम रियान और कृषंक रखा है. इससे पहले कश्मीरा ने तीन साल तक प्रेग्नेंसी कंसीव करने की कोशिश की.
कश्मीरा के मुताबिक, सुपरस्टार सलमान खान से उनका करीबी रिश्ता है. ऐसे में उन्होंने ही इस कपल को सरोगेसी के जरिए बच्चे को जन्म देने की सलाह दी थी. कश्मीरा कहती है मैंने आईवीएफ तकनीक का सहारा लिया. 14 अटेंप्ट फेल हुए इस कारण मेरा वजन भी बढ़ गया था.’
गौरतलब है कि कश्मीरा शाह ने पहली शादी प्रोड्यूसर ब्रैड लिस्टरमैन से की थी. मगर उनका रिश्ता ज्यादा समय तक चल नहीं पाया और दोनों शादी के 6 साल बाद अलग हो गए थे. ब्रैड से तलाक लेने के बाद कश्मीरा की जिंदगी में कृष्णा आए थे.
कश्मीरा उस समय कृष्णा से उम्र में 12 साल बड़ी थीं. मगर दोनों ने अपने रिश्ते को नाम देने का फैसला लिया और शादी कर ली. कश्मीरा इन दिनों घर की जिम्मेदारी संभाल रही है वही कृष्णा कपिल शर्मा के साथ उनके शो में नज़र आ रहे है.