अंकिता लोखंडे-विक्की जैन शादी का खूबसूरत कार्ड आया सामने, कार्ड पर दूल्हे का असली नाम ये है लिखा

छोटे पर्दे की जानी-मानी हस्तियों में से एक नाम अंकिता लोखंडे का भी आता है। अंकिता लोखंडे ने अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। अंकिता लोखंडे और उनके बॉयफ्रेंड विक्की जैन एक दूसरे को करीब 3 साल से डेट कर रहे हैं और यह बहुत ही जल्द विवाह के पवित्र बंधन में बंधने वाले हैं। जी हां, बहुत ही जल्द छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे विक्की जैन की दुल्हनिया बनने वाली हैं और ऐसा बताया जा रहा है कि इन दोनों की शादी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं।
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं साल 2021 में कई मशहूर हस्तियां विवाह के बंधन में बंध चुकी हैं और कई शादी की तैयारी में लगे हुए हैं। इसी बीच अब इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का भी नाम जुड़ चुका है। यह इस साल की सबसे पॉपुलर सेलिब्रिटीज की शादियों में से एक है। साल 2018 से ही यह एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और यह अपने रिलेशनशिप में बहुत खुश हैं परंतु अब वह कपल अपने रिश्ते को अगले पायदान पर ले जाने की तैयारी में लग चुकी है।
वैसे तो अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने अपनी शादी की डेट को लेकर खुलासा नहीं किया है परंतु रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि यह जोड़ी 14 दिसंबर 2021 को विवाह के बंधन में बंध सकती है।
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि शादी के फंक्शन 3 दिन चलेंगे, जिसके लिए अभिनेत्री अंकिता लोखंडे सारी तैयारियां कर चुकी हैं। इसी बीच अब अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी का कार्ड भी सामने आ चुका है।
आपको बता दें कि जब अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अपने करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को अपनी शादी का न्योता देने के लिए निकले थे, तो दोनों को मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया। इस दौरान अंकिता लोखंडे पीले रंग की अनारकली सूट पहने हुए नजर आई थीं। वहीं अंकिता लोखंडे के दूल्हे राजा लाइट ग्रे रंग की शर्ट और व्हाइट पेंट पहने हुए दिखे।
जब पैपराजी ने अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को साथ में पोज देने के लिए कहा तो इस दौरान दोनों के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान नजर आ रही थी। इस दौरान जब पैप्स ने विक्की जैन को जीजू कहकर पुकारा, तो अभिनेत्री अंकिता लोखंडे का चेहरा देखने लायक था, तब अभिनेत्री शर्म से लाल हो गईं।
बता दें कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी के खूबसूरत कार्ड की पहली झलक भी इस दौरान सामने आई। दरअसल, कपल ने अपनी गाड़ी के फ्रंट सीट पर ही अपनी शादी के कार्ड्स रखे हुए थे, जिन्हें देने के लिए वह शहर से निकले थे।
View this post on Instagram
वूम्पला ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो के अंदर इस कपल की शादी के कार्ड की झलक देखने को मिल रही है। आप लोग देख सकते हैं कि अंकिता लोखंडे के बॉयफ्रेंड का नाम कार्ड पर विक्की नहीं बल्कि विकास लिखा हुआ नजर आ रहा है।
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को जुहू में स्थित प्रसिद्ध निर्माता कमल जैन के ऑफिस के बाहर देखा गया था। इसी दौरान उनकी शादी का कार्ड भी कैमरे में कैद हो गया था। अंकिता लोखंडे कमल जैन को शायद अपनी शादी का न्योता देने के लिए उनके ऑफिस पहुंची थीं। ऐसी संभावना है कि कमल जैन के साथ ही अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी में अन्य बड़ी-बड़ी हस्तियां भी शामिल हो सकती हैं।