समाचार

नहीं रहे मिर्जापुर के एक्टर ब्रह्मा मिश्रा, 3 दिन तक बाथरूम में सड़ती रही लाश, पड़ोसियों ने दी खबर

वेब सीरीज मिर्जापुर- 2 में ललित के किरदार से मशहूर अभिनेता ब्रह्मा मिश्रा का निधन हो गया है, जिसके चलते बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है। ब्रह्मा मिश्रा के निधन की खबर मिर्जापुर में ही ‘मुन्ना त्रिपाठी’ का किरदार निभाने वाले अभिनेता दिव्येंद्रु ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी। दिव्येंद्रु ने एक तस्वीर शेयर करते हुए ब्रह्मा मिश्रा के इस दुनिया को अलविदा कहने की खबर साझा की। तस्वीर में दिव्येंद्रु और ब्रह्मा मिश्रा मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।

इस तस्वीर के साथ दिव्येंद्रु ने लिखा कि, “RIP ब्रह्मा मिश्रा, हमारा ललित अब इस दुनिया में नहीं रहा। सभी उसके लिए प्रार्थना करें।” दिव्येंद्रु के पोस्ट पर फैंस के साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी ब्रह्मा मिश्रा को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

bramha mishra

रिपोर्ट की माने तो ब्रह्मा मिश्रा का शव वर्सोवा स्थित उनके घर के बाथरूम में मिला। ऐसे में पुलिस का कहना है कि हो सकता है जब ब्रह्मा मिश्रा बाथरूम में गए होंगे, तब उन्हें हार्ट अटैक आया हो जिसके चलते उनकी मौत हो गई, हालांकि अभी तक पूरी तरह खुलासा नहीं हो पाया है कि ब्रह्मा मिश्रा का निधन किस कारण हुआ है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Divyenndu 💫 (@divyenndu)


कहा जा रहा है कि, ब्रह्मा मिश्रा पिछले 4 साल से अपने इस किराए के घर में रहते थे। पुलिस ने बताया कि उन्हें इलाके से अजीब बदबू की शिकायत वाला फोन आया था जिसके बाद वह इस फ्लैट में पहुंचे तो ब्रह्मा मिश्रा का शव मिला। जब पुलिस ब्रह्मा मिश्रा के घर पहुंची तो उनका घर अंदर से बंद था जिसके बाद डुप्लीकेट चाबी बनवाकर फ्लैट का दरवाजा खोला गया और छानबीन की गई तो बाथरूम में ब्रह्मा का शव डिकम्पोजड हालत में मिला।

bramha mishra

इसके अलावा कहा जा रहा है कि 29 नवंबर को ब्रह्मा मिश्रा को सीने में दर्द की शिकायत हुई थी जिसके चलते वह डॉक्टर के पास भी पहुंचे थे। इस दौरान ब्रह्मा मिश्रा को डॉक्टर के जरिए आराम करने की सलाह मिली जिसके 3 दिन बाद यानी कि 2 दिसंबर को ही उनके निधन की खबर मिली।

bramha mishra

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ब्रह्मा मिश्रा ने न सिर्फ फिल्मों में बल्कि सीरियल्स में भी काम किया है। लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान मिर्जापुर- 2 के किरदार ललित से मिली। वहीं ब्रह्मा मिश्रा का भी मानना था कि यह किरदार उनकी लाइफ का सबसे बेस्ट किरदार था।

bramha mishra

बता दें, ब्रह्मा मिश्रा भोपाल के नजदीक रायसेन के रहने वाले थे। ब्रह्मा मिश्रा के पिता भूमि विकास बैंक में काम करते है, वहीं उनकी मां हाउसवाइफ है। ब्रह्मा ने साल 2013 में फिल्म ‘चोर चोर सुपर चोर’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने ‘मांझी’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘हसीन दिलरूबा’ और ‘केसरी’ जैसी कई फिल्मों में काम किया।

bramha mishra

ब्रह्मा मिश्रा की आखिरी फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई ताप्सी पन्नू के साथ ‘हसीना दिलरुबा’ थी। खास बात यह है कि ब्रह्मा ने 30 नवंबर को ही अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया और उन्होंने पिछले दिनों ही फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि, ‘मोह का क्षय हो जाने को ही मोक्ष कहते हैं।’

Related Articles

Back to top button