‘देवदास’ की शूटिंग के समय इस सिन में शाहरुख़ खान के छूटे थे पसीने, 19 साल बाद किया जिक्र

हिंदी सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘देवदास’ ने बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इस फिल्म में शाहरुख खान की शानदार एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था तो वहीं माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय ने अपनी अदाकारी से हर किसी का दिल जीत लिया था। फिल्म में ऐश्वर्या ‘पारो’ के किरदार में थी तो माधुरी दीक्षित ने ‘चंद्रमुखी’ के किरदार से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस फिल्म के गाने, डायलॉग और हर एक सीन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अमिट छाप छोड़ी है। फिल्म को रिलीज हुए 19 साल हो चुके हैं लेकिन आज भी दर्शकों के बीच इस फिल्म का खुमार देखने को मिलता है।
आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस फिल्म से जुड़े एक ऐसे किस्से के बारे में जिससे शाहरुख खान काफी परेशान हो गए थे और उन्हें एक्टिंग करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा था। इस बात का खुलासा खुद शाहरुख खान ने किया है।
दरअसल, संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान ने एक बंगाली किरदार निभाया था और वह पूरी फिल्म में पारंपरिक परिधान में दिखाई दिए थे। फिल्म के 19 साल पूरे होने पर शाहरुख ने लिखा कि, “शूटिंग के दौरान सभी समस्याओं के बावजूद परेशानियां दूर हो गईं क्योंकि खूबसूरत माधुरी दीक्षित, शानदार ऐश्वर्या, हमेशा खुश रहने वाले जैकी श्रॉफ, जीवन से भरपूर किरण खेर और संजय लीला भंसाली साथ थे। बस मुद्दा था कि धोती गिरती रही! प्यार के लिए धन्यवाद।”
All the late nights,early mornings,problems worked out bcoz of the gorgeous @MadhuriDixit,the stunning Aishwarya,ever cheerful @bindasbhidu, full of life @KirronKherBJP & the whole team slogging under the masterful Bhansali. Only issue-the dhoti kept falling off! Thx for the love pic.twitter.com/oc9BvF1nNw
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 12, 2021
शाहरुख खान ने इस बात का भी जिक्र किया कि उन्हें कैसे शूटिंग करने में दिक्कत होती थी और बार-बार वह अपनी धोती के चलते परेशान हो जाया करते थे। दरअसल शूटिंग करते वक्त बार-बार शाहरुख खान की धोती खुल जाती थी जिसके चलते उन्हें सीन देने में काफी दिक्कत हुई। हालांकि फिर भी शाहरुख खान ने अपने इस किरदार को बड़ी बखूबी से निभाया और इस किरदार को यादगार बनाया।
इसके अलावा एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख़ खान ने ये बताया था कि, ऐश्वर्या के साथ एक सिन करने के दौरान उनके पसीने छूट गए थे। शाहरुख़ ने बताया कि, “मैं ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म ‘देवदास’ की शूटिंग कर रहा था। एक सीन झूले का था और मुझे झूले पर बैठने से बहुत डर लगता है। इसे करने में मुझे बहुत डर लगा था।”
बता दें, शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय स्टारर ये फिल्म साल 2002 दो में रिलीज हुई थी। फिल्म में शाहरुख खान ‘देवदास’ के किरदार में दिखाई दिए थे तो वहीं जैकी श्रॉफ ‘चुन्नीलाल’ के रोल में थे। इस फिल्म का सेट बॉलीवुड का सबसे बड़ा सेट माना जाता है जिसे तैयार करने में करीब 12 करोड़ से ज्यादा बजट का खर्चा हुआ था।
बता दें ये फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी। फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में इस फिल्म को 11 अवॉर्ड्स मिले थे, जिसमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर से लेकर बेस्ट ऐक्टर तक के अवॉर्ड शामिल हैं। ‘देवदास’ को 5 नैशनल फिल्म अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया गया था। इसके अलावा फिल्म रिलीज के बाद इसके कॉस्टयूम और लुक्स काफी सुर्खियों में रहे थे।