विक्की-कैटरीना की शादी जैसे इंतजाम तो पीएम के लिए भी नहीं होते, ड्रोन डिटेक्टर किये गए तैनात
ड्रोन डिटेक्टर और नो फोटो क्लॉज' साइन के साथ ख़ुफ़िया शादी करने जा रहे विक्की और कैटरीना

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक ये कपल 9 दिसंबर को जयपुर में शादी करने वाला है. हालांकि अभी तक इन दोनों की स्टार्स की तरफ से शादी को लेकर पुष्टि नहीं की गई है.
मीडिया में चल रही खबरों की माने तो होटल सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट में कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की तैयारियां चल रही है. इस शादी के लिए काफी पुख्ता इंतज़ाम किये गए है. इस शादी की प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए कई तरह के उपाय किए गए हैं.
शादी में आने वाले हर गेस्ट के लिए फंक्शन अटेंड करने के लिए कुछ एसओपी जारी किए गए हैं जिनका सभी मेहमानों का पालन करना अनिवार्य होगा. इस शादी में आए हर शख्स को वेन्यू से खुद की या लोकेशन की फोटो डालने पर प्रतिबंध रहेगा. वहीं पैपराजी और मीडिया को वेन्यू से दूर रखने की हर संभव कोशिश की जा रही है.
इसके साथ ही गेस्ट भी वेडिंग प्लानर की इजाजत के बाद ही कोई तस्वीर शेयर कर पाएंगे. वेडिंग वेन्यू में रील्स या वीडियो बनाने पर शख्त मनाही होगी. अब इस शादी से जुडी एक और खबर सामने आ रही है जिसके मुताबिक रिसोर्ट की परिधि के आसपास देखे जाने वाले किसी भी ड्रोन को मार गिराने के निर्देश दिए गए हैं.
इस शादी में सिक्योरिटी कंपनी को ड्रोन के जरिए शादी की कवरेज की आशंका है. इसलिए इसे रोकने के लिए कंपनी ने ड्रोन डिटेक्टर का इतंजाम भी किया हुआ है. इसके साथ ही शूटरों को भी हायर किया जा चुका है. जो ड्रोन से शादी शूट करने की स्थिति में एयर गन से ड्रोन को नीचे गिरा देंगे.
वहीं वीआईपी गेस्ट की सुरक्षा के लिए जयपुर की एमएच सिक्योरिटी कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. यहाँ आये सभी मेहमानों को एक सीक्रेट कोड़ दिया जाएगा. जिससे वो वेडिंग वेन्यू में और फंक्शन में आ सकेंगे.
ये हस्तियां हो सकती हैं इनकी शादी में शामिल
राजस्थान के होटल सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट में कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की तैयारियां तेज हो गई हैं. वहीं इस शादी में आने वाले 125 स्पेशल गेस्ट के रुकने के लिए सवाई माधोपुर की होटल ताज और होटल ओबेरॉय में व्यवस्था की जा चुकी है.
ख़बरों की माने तो दोनों की शादी में करण जौहर, अली अब्बास जफर, कबीर खान, मिनी माथुर, रोहित शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, वरुण धवन और नताशा दलाल शामिल हो रहे हैं.
अब कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को देखते हुए कपल काफी सावधानी बरत रहा है. ये दोनों ही कोशिश कर रहे हैं कि कम से कम मेहमानों के साथ शादी की रस्म अदा की जाए. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि विक्की और कैटरीना किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहते है. इसी वजह से वह अपने गेस्ट को शार्ट लिस्ट कर रहे है.
शादी के लिए कड़ी एसओपी
इस शादी के लिए कड़े नियम बनाए गए हैं.
-कोई फोटोग्राफी नहीं
-सभी तस्वीरें वेडिंग प्लानर्स की मंजूरी के बाद ही प्रकाशित होगी
-जब तक आप वेडिंग लोकेशन से बाहर नहीं निकल जाते तब तक बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं
-शादी में उपस्थिति का खुलासा नहीं होगा
-वेडिंग लोकेशन पर कोई रील या वीडियो नहीं बनाया जाएगा
-सोशल मीडिया पर शेयर नहीं कर सकते कोई भी तस्वीरें
-सोशल मीडिया पर कोई शेयरिंग लोकेशन भी नहीं