जब जूही चावला के साथ रोमांटिक हो गए थे सनी देओल, देखकर जोर-जोर से रोने लगे थे बेटे करण देओल

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता सनी देओल ने अपने फिल्मी करियर में अब तक कई हिट फिल्में दी हैं। सनी देओल अपने रौबदार आवाज और दमदार डायलॉग डिलेवरी के लिए जाने जाते हैं। सनी देओल एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है।
अक्सर सनी देओल फिल्मों में खलनायकों की जोरदार अंदाज में पिटाई करते हुए नजर आते हैं। घातक, दामिनी और गदर जैसी फिल्मों के लिए जाने जाने वाले अभिनेता सनी देओल को फैंस का बहुत प्यार मिला है।
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं सनी देओल के पिता धर्मेंद्र भी अपने समय के बेहतरीन कलाकार रह रहे हैं। 80 और 90 के दशक में धर्मेंद्र ने अपने खास अंदाज से लोगों को अपना दीवाना बना लिया तो वहीं सनी देओल भी उनके बाद अपने पापा के नक्शे कदम पर चलते हुए कई बेहतरीन फिल्में दी।
साल 1984 में फिल्म “बेताब” से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सनी देओल ने कई अभिनेत्रियों के साथ काम किया है परंतु हाल ही में उन्होंने जूही चावला से जुड़ा हुआ एक किस्सा सुनाया है। दरअसल, सनी देओल अपने बड़े बेटे करण देओल के साथ टीवी का मशहूर कॉमेडी शो “द कपिल शर्मा शो’ में नजर आएंगे। इस वीकेंड यह सभी साथ मिलकर खूब मस्ती मजाक करते हुए नजर आने वाले हैं।
सोशल मीडिया पर इस शो का नया प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सभी मिलकर खूब हंसी मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान सनी देओल उस समय को याद करते हुए दिख रहे हैं, जब करण अपने पिता को जूही चावला के साथ रोमांस करते हुए देखकर भावुक हो गए थे।
सबसे पहले आपको बता दें कि सनी देओल और करण देओल दोनों बाप-बेटे की जोड़ी कपिल शर्मा के शो में फिल्म “वेले” का प्रमोशन करते हुए नजर आएगी। इस फिल्म को अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया है और देवेन मुंजाल ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म तेलुगू फिल्म का हिंदी रिमेक है। यह फिल्म सिनेमाघरों में 10 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में करण देओल के साथ अभय देओल भी नजर आएंगे।
View this post on Instagram
बता दें कि इस शो में कपिल शर्मा ने सनी देओल से यह सवाल पूछ लिया कि “आखिर वह अपने पिता धर्मेंद्र और बड़े बेटे करण के सामने रोमांटिक सीन करने को लेकर कितना सहज महसूस करते हैं?” तो इस सवाल का जवाब देते हुए सनी देओल ने कहा कि “करण छोटा बच्चा था।
जब मैं जूही चावला के साथ शूटिंग कर रहा था। एक सीन में मैं जूही चावला को गले लगाता हूं। यह एक गाने का सीक्वेंस था। करण मेरे पीछे था, मेरे कजिन की गोद में। उस सीन को देखकर करण काफी तेज रोने लगे थे।”
अगर हम सनी देओल के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेता अपनी आने वाली फिल्म “गदर 2” की शूटिंग में व्यस्त हैं और इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश में हो रही है। हाल ही में अभिनेत्री अमीषा पटेल ने सेट की तस्वीर साझा की थी, जिसमें सनी देओल, तारा सिंह और अमीषा पटेल, सकीना के रूप में दिखाई दिए थे।