बॉलीवुड

आराध्या को ट्रोल करने वालों को अभिषेक ने लगाई फटकार,कहा- बेटी पर बात आई तो बर्दाश्त नहीं करूँगा

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के पावर कपल कहे जाते हैं। वहीं उनकी लाडली बेटी आराध्या बच्चन बाकी स्टार किड्स की तरह काफी चर्चा का विषय बनी रहती है। बता दे कि आराध्या बच्चन की उम्र अभी सिर्फ 10 वर्ष की है लेकिन अभी से ही उनकी लोकप्रियता बहुत अधिक है। अक्सर बच्चन परिवार की सबसे छोटी और लाडली बेटी आराध्या ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं। जी हां, अभिषेक बच्चन की बेटी को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जाता है।

सोशल मीडिया पर बहुत से लोग ऐसे हैं जो कभी अभिषेक-ऐश्वर्या की बेटी आराध्या को अपने बोलने के अंदाज की वजह से तो कभी चलने की अंदाज से ट्रोल करते हैं। लेकिन ट्रोलिंग को लेकर बच्चन परिवार की ओर से कभी कोई बयान सामने नहीं आया परंतु अब पहली बार अभिषेक बच्चन ने अपनी बेटी की ट्रोलिंग का करारा जवाब दिया है।

जी हां अभिषेक बच्चन ने एक प्रोटेक्टिव फादर की तरह उनकी बेटी का मजाक उड़ाने के लिए ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए ट्रोलर्स को लताड़ते हुए यह कहा कि “इसे किसी भी तरह से स्वीकार नहीं किया जा सकता है और यह एक ऐसी चीज है, जिसे बर्दाश्त भी नहीं किया जा सकता है।

आराध्या बच्चन को ट्रोल करने वालों पर भड़के अभिषेक बच्चन ने बातचीत के दौरान यह कहा कि “मैं पब्लिक फिगर हूँ, वो ठीक है, लेकिन मेरी बेटी इन सबसे बाहर है। अगर आपको कुछ कहना है तो सामने आकर मेरे मुंह पर कहकर दिखाएं।” हालांकि यह पहली बार नहीं है, कुछ दिन पहले ऐश्वर्या राय के साथ आराध्या को एयरपोर्ट से निकलते हुए स्पॉट किया गया था। उस समय के दौरान भी आराध्या बच्चन अपनी चाल को लेकर ट्रोल हुई थीं। लोगों ने आराध्या की चाल को देखकर खूब मजाक उड़ाया था।

आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी साल 2007 में हुई थी और शादी के बाद 16 नवंबर 2011 को यह दोनों बेटी आराध्या के माता-पिता बने थे। कुछ समय पहले ही अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ बेटी आराध्या के साथ मालदीव में अपनी लाडली का जन्मदिन मना कर वापस लौटें।

अगर हम अभिषेक बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेता बहुत ही जल्द क्राइम थ्रिलर फिल्म “बॉब बिस्वास” में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन कॉन्ट्रैक्ट किलर बॉब बिस्वास का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। अपने इस किरदार को बेहतर तरीके से निभाने के लिए अभिषेक ने अपना कई किलो वजन भी बढ़ाया ताकि वह खुद को किरदार में ढाल सकें।

अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू के दौरान बॉब बिस्वास बनने की अपनी मानसिक प्रतिक्रिया के बारे में बातचीत की थी। भिषेक बच्चन ने इंटरव्यू के दौरान यह कहा था कि वह इस रोल में ढलने के लिए अपना वजन बढ़ाने पर अड़ गए थे। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उनका वजन 105 किलो तक बढ़ गया था लेकिन किरदार को असल दिखाने के लिए उन्होंने प्रोस्थेटिक का सहारा नहीं लिया। उन्होंने अपना वजन बढ़ाना ही उचित समझा।

Related Articles

Back to top button