मनोरंजन

इस खूबसूरत घर में पत्नी संग रहते हैं कपिल शर्मा, जीते हैं राजाओं वाली जिंदगी, देखें अंदर की झलक

वैसे देखा जाए तो दुनिया भर में बहुत से मशहूर कॉमेडियन हैं, उन्ही कॉमेडियन में से एक नाम कपिल शर्मा का भी आता है, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर अपनी अच्छी खासी पहचान बनाई है। कपिल शर्मा ने अपनी दमदार कॉमेडी से लोगों का दिल जीत लिया है।

लोगों को हंसाने और गुदगुदाने में कपिल शर्मा को महारत हासिल है। समय के साथ-साथ कपिल शर्मा की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त हो रही है। सोशल मीडिया पर भी कपिल शर्मा को करोड़ों लोग फॉलो करते हैं।

कपिल शर्मा पिछले कई सालों से दर्शको को अपनी शानदार कॉमेडी से मनोरंजन करते आ रहे हैं और उन्होंने लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बना ली है। कपिल शर्मा अपने शो में तरह-तरह के चुटकुले से लोगों को हंसाते हैं। वह गाना भी गाते हैं।

कपिल शर्मा इन दिनों द कपिल शर्मा शो को होस्ट करते हुए दिख रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि कॉमेडियन कपिल शर्मा एक प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे हैं, जो 190 देशों में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाने वाला है।

कपिल शर्मा एक ऐसे कॉमेडियन हैं, जिन्हें हर उम्र के दर्शक बहुत पसंद करते हैं और हर कोई उनकी कॉमेडी का दीवाना है लेकिन आज हम आपको कपिल शर्मा के शो के विषय में नहीं बल्कि उनके आलीशान घर की सैर कराने वाले हैं। कपिल शर्मा जिस घर में रहते हैं वह बेहद आलीशान है।

आपको बता दें कि कपिल शर्मा का घर मुंबई में है जो बेहद खूबसूरत है। अगर आप कपिल के आलीशान घर की झलकियां देखेंगे तो आपको भी यह मालूम हो जाएगा कि कपिल शर्मा किसी राजा महाराजाओं जैसी ही जिंदगी जीते हैं। कपिल शर्मा की बालकनी से मुंबई शहर का खूबसूरत नजारा साफ-साफ नजर आता है।

कपिल शर्मा के मुंबई वाले घर की बालकनी में खूबसूरत सा बगीचा है। बता दें कि कपिल शर्मा को पेड़ पौधों से बहुत ज्यादा लगाव है। कपिल का ऐसा मानना है कि हर समय इससे आपको ताजा हवा का एहसास होता रहता है।

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का पंजाब में भी फार्महाउस है, जहां पर अक्सर वह अपनी फैमिली के साथ समय व्यतीत करने के लिए जाते हैं। इतना ही नहीं बल्कि अपने पंजाब वाले फार्महाउस में कपिल शर्मा अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ कई बार जमकर मस्ती करते हुए नजर आ चुके हैं।

अगर हम कपिल शर्मा के घर की बात करें तो उन्होंने अपने घर को बहुत खूबसूरत तरीके से सजाया हुआ है। कपिल शर्मा के इस आलीशान घर के अंदर स्विमिंग पूल भी बना हुआ है।

कपिल शर्मा अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ और बच्चों के साथ बड़ी ही लग्जरी जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं। उनका घर बहुत बड़ा और बेहद सुंदर है।

कपिल शर्मा का घर बेहद अलीशान और खूबसूरत है। इसमें सीलिंग-टू-ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। खासतौर पर इस बात को ध्यान में रखकर इसका इस्तेमाल किया गया है कि धूप अंदर आ सके।

अगर हम कपिल शर्मा के डायनिंग एरिया और लिविंग एरिया की बात करें तो वहां से एक बड़ा सा लॉन भी नजर आता है।

बताते चलें कि कपिल शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत सिंगिंग शो के माध्यम से की थी। उसके बाद उन्होंने कॉमेडी की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने अपनी बेहतरीन कॉमेडी से लोगों का इतना मनोरंजन किया कि अब कपिल शर्मा कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button