मनोरंजन

दिलीप जोशी से लेकर कीकू शारदा तक, बेहद खूबसूरत हैं टीवी के लोकप्रिय कलाकारों की पत्नियां

आजकल ज्यादातर सभी लोग फिल्मों से ज्यादा टीवी धारावाहिक देखना पसंद करते हैं। टेलीविजन के ऐसे बहुत से धारावाहिक हैं, जो लोगों के पसंदीदा बने हुए हैं। इन धारावाहिकों ने काम करने वाले कलाकारों ने अपने किरदार से घर-घर में अच्छी खासी पहचान बनाई है। अक्सर देखा गया है कि लोग अपने पसंदीदा सितारों की निजी जिंदगी के बारे में जानने को बेहद उत्सुक रहते हैं।

आखिर उनके पसंदीदा सितारे अपनी जिंदगी कैसे व्यतीत करते हैं, उनका जीवनसाथी कैसा दिखता है, इसी तरह की बहुत सी बातें हैं जो फैंस जानना चाहते हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से छोटे पर्दे के मशहूर कलाकारों और उनकी पत्नियों के बारे में बताने वाले हैं।

बरुन सोबती और पश्मीन मनचंदा

अगर हम इस लिस्ट में पहले बरुण सोबती की बात करें तो उनकी पत्नी का नाम पशमीन मनचंदा है। साल 2010 में बरुन सोबती ने पशमीन मनचंदा संग सात फेरे लिए थे। शादी से पहले यह दोनों एक-दूसरे को कई सालों से डेट करते रहे। बरुण सोबती और पशमीन मनचंदा की शादी के बाद यह साल 2019 में एक बच्ची सिफत के माता-पिता बने।

Pashmeen Manchanda

दिलीप जोशी और जयमाला जोशी

 

टीवी का सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी ने अपनी बेहतरीन कॉमेडी से लोगों को खूब हंसाया है और उनके किरदार को दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। दिलीप जोशी एक ऐसे कलाकार हैं जो फिल्म और टेलीविजन पर नजर आते हैं। वह कई भारतीय फिल्मों और टेलीविजन सीरीज में नजर आए हैं और ज्यादातर इन्होंने कॉमेडी भूमिकाओं में काम किया है।

शुरुआती दौर में दिलीप जोशी ने बॉलीवुड फिल्मों में साइड रोल में काम किया परंतु टीवी धारावाहिक “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” से उन्हें अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल हुई। दिलीप जोशी की पत्नी का नाम जयमाला जोशी है और यह अपनी शादीशुदा जिंदगी हंसी खुशी व्यतीत कर रहे हैं। दिलीप जोशी की लोकप्रियता बहुत अधिक है परंतु इसके बावजूद भी उनकी पत्नी मीडिया से दूर रहना पसंद करती हैं।

रोनित रॉय और नीलम सिंह

छोटे पर्दे के मशहूर कलाकार रोनित रॉय को भला कौन नहीं जानता। इन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। रोनित रॉय की पत्नी का नाम नीलम सिंह है। साल 2003 में अभिनेता ने नीलम सिंह से शादी रचाई थी और यह करीब 20 साल से साथ रह रहे हैं।

इन दोनों ने ही अपने रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए बहुत कुछ किया। इन दोनों की जोड़ी कोई परियों की कहानी या स्वर्ग में बनी जोड़ी नहीं थी। इन दोनों ने मिलकर इस पर काम किया और अपना रिश्ता बेहतर बनाया।

कीकू शारदा और प्रियंका

कपिल शर्मा के शो में बच्चा यादव का किरदार निभाने वाले की कीकू शारदा को तो आप सभी लोग अच्छी तरह से जानते ही हैं। इन्होंने अपने इस किरदार से घर-घर में अच्छी खासी पहचान बनाई है। दर्शकों को इनके द्वारा निभाए गए किरदार को बहुत प्यार मिला। कीकू शारदा को उनकी कॉमिक टाइमिंग और द कपिल शर्मा शो में कई कैरेक्टर निभाने के लिए जाना जाता है।

कीकू शारदा की पत्नी का नाम प्रियंका है और यह अपनी पत्नी के साथ अपने जीवन का आनंद ले रहे हैं। जब दोनों ने “नच बलिए 6” में एक साथ हिस्सा लिया था, तब इस कपल ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था।

अमर उपाध्याय और हेतल उपाध्याय

टेलीविजन का मशहूर सीरियल “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” के फेम एक्टर अमर ने हेतल से शादी रचाई है। अभिनेता की पत्नी मीडिया की अटेंशन से दूर रहती हैं लेकिन अमर के इंस्टाग्राम पोस्ट में इस शानदार जोड़ी को देखा जा सकता है।

मृणाल जैन और स्वीटी जैन

छोटे पर्दे का पॉपुलर शो उतरन के अभिनेता मृणाल जैन ने 2013 में स्वीटी जैन से शादी की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि जनवरी के महीने में यह कपल एक नन्हे मेहमान का स्वागत करने वाले हैं।

Related Articles

Back to top button