समाचार

पंजाब में पहुंची कंगना की कार पर किसानों का हमला, कंगना बोली- पुलिस न होती तो मेरे साथ..

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री कंगना रनौत अक्सर सुर्ख़ियों में रहती है। कंगना कभी अपनी फिल्मों के चलते चर्चा में रहती है तो कभी वह अपने बेबाक बयान को लेकर चर्चा में रहती है। हाल ही में कंगना रनौत की कार को पंजाब के किरतपुर साहिब में कुछ प्रदर्शनकारियों ने रोक दिया। इस बात की जानकारी खुद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दी है।

उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि भीड़ ने उनका रास्ता रोका है जो खुद को किसान बता रहे हैं। बता दें, कंगना रनौत शुक्रवार को चंडीगढ़ से गुजर रही थी तभी प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए उनकी कार को बीच में ही रोक दिया।

kangana ranaut

कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि, “मुझे यहां भीड़ ने घेर लिया है। वे मुझे गालियां दे रहे हैं और मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। यह सार्वजनिक रूप से मॉब लिंचिंग है। अगर मेरे पास सुरक्षा नहीं होता तो जाने क्या होता। यहां स्थिति अविश्वसनीय है। क्या मैं एक राजनेता हूं? यह व्यवहार क्या है?” वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा- जैसे ही मैं पंजाब में घुसी मेरी कार पर भीड़ ने हमला बोल दिया। वे कह रहे हैं कि वे किसान हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Balle Jatt420 (@ballejatt420)

गौरतलब है कि कंगना रनौत लगातार किसान आंदोलन को लेकर विवादित बयान देती आ रही है। इसके अलावा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन कृषि कानून को वापस लिया था तब भी कंगना रनौत ने विवादित बयान दिया था। कंगना रनौत ने कृषि कानून वापस लेने को लेकर एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि, “दुखद, शर्मनाक और गलत… अगर संसद में बैठी सरकार के बजाय गलियों में बैठे लोग कानून बनाना शुरू कर दें तो यह भी एक जिहादी देश है… उन सभी को बधाई जो ऐसा चाहते हैं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

इसके अलावा उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था कि, “खालिस्तानी आतंकवादी आज भले ही सरकार का हाथ मरोड़ रही हो, लेकिन उस महिला (इंदिरा गांधी) को नहीं भूलना चाहिए, जिसने अपनी जूती के नीचे इन्हें कुचल दिया था…उन्होंने इस देश को कितनी भी तकलीफ दी हो… लेकिन अपनी जान की कीमत पर उन्हें मच्छरों की तरह कुचल दिया, मगर देश के टुकड़े नहीं होने दिए, उनकी मृत्यु के दशक के बाद भी, आज भी उसके नाम से कांपते हैं ये, इनको वैसा ही गुरु चाहिए।”

kangana ranaut

गौरतलब है कि, कंगना का विवादों से पुराना नाता है। कंगना हर मुद्दे पर अपनी बात रखती है जिसके चलते उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना आखिरी बार फिल्म ‘थलाइवी’ में दिखाई दी थी। इसके अलावा कंगना जल्दी ही ‘धाकड़’, ‘तेजस’ और ‘टीकू वेड्स शेरू’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली है।

kangana ranaut

Related Articles

Back to top button