बॉलीवुड

सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर से पूछा जा रहा है- अब तुमसे शादी कौन करेगा? जानिए वजह

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री स्वरा भास्कर पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में स्वरा भास्कर ने बच्चा गोद लेने का ऐलान देकर हर किसी को चौंका दिया था। स्वरा का कहना था कि वह मां बनने के लिए बेकरार है और अब वह इसका ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती है। हाल ही में हुए इंटरव्यू के दौरान स्वरा भास्कर ने बच्चा गोद लेने के टॉपिक पर खुलकर बात की है। साथ ही उन्होंने बच्चा गोद लेने की सारी प्रोसेस के बारे में भी बात की है।

swara bhaskar

स्वरा ने साझा किया कि, “अभी यह बहुत जल्दी के स्टेज पर है, क्योंकि यह प्रोसेस बहुत लंबा है। इसमें बहुत इंतजार करना होता है। शायद इसकी जरूरत भी है, क्योंकि मुझे लगता है कि केंद्र और CARA इस बात का बहुत ध्यान से निर्णय करते हैं कि अनाथ बच्चा जिन मां-बाप को दिया जा रहा है वह उसका ख्याल रखेंगे। जो सही मायने में उन बच्चों को प्यार और सुरक्षा देंगे।”

swara bhaskar

इसी बीच जब स्वरा भास्कर से जब पूछा गया कि, क्या उन्हें इस प्रोसेस में अलग ट्रीटमेंट मिला था, क्योंकि आप एक सेलिब्रिटी हैं? तो इसके जवाब में स्वरा ने कहा कि, “अडॉप्शन का प्रोसेस बहुत लंबा है और उसमें बहुत सारे स्टेप्स हैं। इनमें से एक बैकग्राउंड चेक भी है। यह मेरे साथ हुआ है। मुझे अलग तरह से ट्रीट नहीं किया गया। जिन अधिकारियों से मैंने बात की, उन्होंने बहुत अच्छे से मुझे प्रोसीजर समझाया था। लेकिन मुझे कोई स्पेशल फेवर नहीं मिला। मैं भी दूसरों की तरह वेटिंग लिस्ट में हूं।”

swara bhaskar

जैसे ही स्वरा भास्कर ने यह बात अपने फैंस के साथ साझा की तो लोग उनसे अजीबोगरीब सवाल पूछने लगे। कई फैंस स्वरा से सवाल कर रहे हैं कि अब आप शादी नहीं करेंगी क्या? तो एक यूजर ने पूछा है कि अब आप से कौन शादी करेगा? इसके अलावा भी कई तरह के सवाल से स्वरा भास्कर का सोशल मीडिया अकॉउंट भरा हुआ है।

swara bhaskar

इसके बारे में खुद स्वरा ने कहा कि, “बहुत से लोग हैं जो इस बात से परेशान हैं। वो मुझे कह रहे हैं – ‘ओह अब तुम शादी नहीं करोगी न?’, या फिर ‘तुमसे कौन शादी करेगा?’, मैंने यह बातें कुछ लोगों से सुनी हैं। लेकिन मुझे कहना होगा कि मेरे माता-पिता, भाई-भाई और करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों से मुझे काफी सपोर्ट मिल रहा है।”

गौरतलब है कि बॉलीवुड में स्वरा भास्कर कोई पहली एक्ट्रेस नहीं है जो सिंगल मदर बनने जा रही है। इससे पहले रवीना टंडन और सुष्मिता सेन सिंगल मदर बन चुकी है।

यदि बात करें स्वरा भास्कर के वर्क फ्रंट के बारे में तो वह जल्द ही मर्डर मिस्ट्री ‘मीमांशा’ में दिखाई देने वाली है। इस फिल्म में स्वरा भास्कर जांच अधिकारी की भूमिका में दिखाई देंगी। इसके अलावा स्वरा फिल्म ‘शीर-कोरमा’ में नजर आने वाली है। इस फिल्म में वह एक लेस्बियन के किरदार में दिखाई देंगी। इसके अलावा उनके साथ मशहूर अभिनेत्री दिव्या दत्ता और शबाना आजमी भी एक मुख्य किरदार में नजर आने वाली है। इससे पहले स्वरा ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘रांझणा’, ‘तनु वेड्स मनु’, ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’, ‘निल बट्टा सन्नटा’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी है।

Related Articles

Back to top button