मनोरंजन

रूपाली गांगुली से लेकर राखी सावंत तक, संघर्षों के दिनों में ऐसे दिखते थे ये 8 टीवी एक्टर्स

टेलीविजन के ऐसे बहुत से कलाकार हैं, जिन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय के दम से अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल हुए हैं। यह सितारे सालों से टीवी की दुनिया पर राज कर रहे हैं और इन्होंने लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। अक्सर हम सभी लोग टीवी पर कलाकारों को देखते हैं और उनके लुक्स की तारीफ भी करते हैं।

टीवी के बहुत से सितारे ऐसे हैं जिनके लुक्स में उम्र के साथ-साथ जबरदस्त बदलाव आया है परंतु कुछ सितारे ऐसे भी हैं जो मेकअप का सहारा लेकर अपनी उम्र को छुपाने का प्रयास करते हैं। वहीं कुछ सितारें ऐसे भी हैं जो सुपरस्टार बनने के बाद पूरी तरह से बदल गए।

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से छोटे पर्दे के उन सितारों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो अपने संघर्षों के दिनों में कुछ अलग ही दिखते थे परंतु अब उनका लुक सालों के बाद पूरी तरह से बदल गया है। तो चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन कौन से कलाकार शामिल हैं।

रूपाली गांगुली

आजकल सबसे बेस्ट सीरियल में “अनुपमा’ शो सबसे पहले आता है। यह सीरियल टीआरपी के मामले में भी बाजी मारते हुए आगे बढ़ रहा है। इस धारावाहिक की लीड कैरेक्टर अनुपमा भी अक्सर सुर्खियों में रहती है। इस सीरियल में अनुपमा का किरदार रूपाली गांगुली ने निभाया है। लाखों-करोड़ों फैंस रूपाली गांगुली के लुक पर फिदा हैं। परन्तु हमेशा से रूपाली गांगुली का लुक ऐसा बिल्कुल भी नहीं रहा है। जी हां, करियर के शुरुआती दिनों में रूपाली गांगुली काफी दुबली पतली नजर आती थीं। जैसा की तस्वीर में देखा जा सकता है।

रुबीना दिलाइक

‘बिग बॉस 14’ विनर और ‘शक्ति अस्तित्व के अहसास की’ फेम रुबीना दिलाइक को भला कौन नहीं जानता। इन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से भी लोगों का दिल जीत लिया है। जैसा कि आप लोग यह तस्वीर देख सकते हैं. रुबीना दिलाइक की यह पुरानी तस्वीर है, जो पहले सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई थी। इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस को यकीन करना मुश्किल हो रहा था कि यह लड़की रुबीना दिलाइक ही हैं। करियर के शुरुआती दिनों में अभिनेत्री का लुक काफी अलग था।

मोनालिसा

अभिनेत्री मोनालिसा आए दिन अपनी कातिलाना अदाओं से लोगों के दिलों पर छुरियां चलाती हैं। इन्होंने अपने अभिनय के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से भी लोगों का दिल जीत लिया है लेकिन आज मोनालिसा जैसी दिखती हैं, करियर के शुरुआती दौर में ऐसी बिल्कुल भी नहीं थीं। मोनालिसा पहले काफी पतली नजर आती थीं। आप इनकी पुरानी तस्वीर और अब की तस्वीर देख सकते हैं, पहले और अब में काफी फर्क देखा जा सकता है।

राखी सावंत

अभिनेत्री राखी सावंत को भला कौन नहीं जानता। यह मनोरंजन जगत का एक मशहूर नाम हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग से भले ही ना सही लेकिन अपनी डांसिंग से अच्छी खासी पहचान बनाई है। राखी सावंत संघर्षों के दिनों में भी बहुत हसीन नजर आती थीं। जैसा कि आप राखी सावंत की पुरानी तस्वीर देख सकते हैं। उनका लुक बेहद शानदार लग रहा है। वैसे देखा जाए तो राखी सावंत की पुरानी तस्वीर को देखकर यह कहा जा सकता है कि सालों पहले भी राखी सावंत पूरे स्टाइल में रहना पसंद करती थीं।

हिमांशी खुराना

हिमांशी खुराना मशहूर पंजाबी मॉडल और अभिनेत्री हैं। इन्होंने फिल्मों में भी अभिनय किया है। फिल्मों के अलावा मॉडलिंग जगत का भी खूब जाना माना नाम है। इन्होंने कई टीवी विज्ञापन और म्यूजिक एल्बम में भी काम किया है। हिमांशी खुराना अपने कॉलेज के दिनों में बहुत ज्यादा हसीन लगती थीं। जैसा कि आप इस तस्वीर में देख सकते हैं।

विन राणा

छोटे पर्दे के मशहूर अभिनेता विन राणा की अगर इस तस्वीर को कोई देखेगा तो वह इस बात पर यकीन नहीं कर पाएगा कि इस तस्वीर में दिखने वाला शख्स विन राणा ही हैं। आज विन राणा बिल्कुल फिट दिखाई देते हैं परंतु एक समय ऐसा था जब उनके शरीर का वजन ज्यादा था। पहले विन राणा काफी मोटे हुआ करते थे।

शार्दुल पंडित

अभिनेता शार्दुल पंडित की अब की और पहले की तस्वीर देखेंगे तो आपको खुद मालूम हो जाएगा कि अपने जमाने में भी शार्दुल पंडित अभी से ज्यादा हैंडसम लगते थे। शायद इस तस्वीर को देखने के बाद आपके लिए शार्दुल पंडित को पहचान पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

रोहित सुचांति

टीवी एक्टर रोहित सुचांति पहले काफी मोटे थे लेकिन उन्होंने टेलीविजन में काम करने के लिए अपना वजन काफी कम किया है। अब रोहित सुचांति काफी फिट नजर आते हैं।

Related Articles

Back to top button