मनोरंजन

मंडप में पंडितजी ने दूल्हे से मांग लिया ऐसा वचन, ठहाके मारकर हंसने लगी दुल्हन, वायरल हुआ Video

इंटरनेट की दुनिया में बहुत सी चीजें हमें देखने को मिलती हैं। कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिसे देखने के बाद हर कोई भावुक हो जाता है लेकिन कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जो बहुत मजेदार होती हैं। वैसे देखा जाए तो आए दिन सोशल मीडिया पर कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है और यह वीडियो इतने मजेदार हैं कि यह आते ही धूम मचा देते हैं। जी हाँ, लोग कुछ वीडियो को इतना पसंद करते हैं कि देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा जाते हैं।

वैसे इन दिनों सोशल मीडिया पर शादी से जुड़ी हुई बहुत सी वीडियोस वायरल हो रही हैं, जिनको लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। अभी एक शादी से जुड़ा हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। दरअसल, यह वीडियो दूल्हा और दुल्हन से जुड़ा हुआ है, जिसमें पंडित जी दूल्हे से ऐसा वचन मांग लेते हैं, जिसे सुनने के बाद दुल्हन ठहाके मारकर हंसने लगती है। यह वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि खूब इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं शादी के मंडप में जब दूल्हा और दुल्हन एक साथ बैठे हुए होते हैं तो उस दौरान पंडित जी विवाह गठबंधन के लिए अपने मंत्रोच्चारण करते हैं और इस दौरान पंडित जी बहुत सी बातें करते हैं, जिसको सुनने के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी आ जाती है। मंडप में पंडित जी दूल्हे को बहुत सी बातें समझाते हैं और दूल्हे से कई वचन मांगते हैं। अभी जो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखने के बाद आप खुद अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

वायरल हो रहा यह वीडियो भले ही चंद सेकेंड का है परंतु इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के मंडप में बैठे दूल्हा और दुल्हन के सामने पंडित जी मंत्र पढ़ रहे हैं। मंडप में विवाह से जुड़ी हुई रस्में पूरी की जा रही हैं परंतु इसी दौरान पंडित जी दूल्हे से कुछ ऐसा खास वचन मांग लेते हैं कि जिसे सुनकर दुल्हन खुशी के मारे उछल पड़ती है और वह ठहाके लगाकर हंसने लगती है।

पंडित जी वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि “घर में जितना भी धन, मधुर पदार्थ और भोजन से जुड़ी वस्तुएं या जो भी घर में लाएं वह सब कुछ मुझे (दुल्हन) अर्पण करना होगा। जब पंडित जी की बातें दुल्हन सुनती है तो वह खुशी से उछल पड़ी। इसके बाद वह जोर-जोर से हंसने लगती है। इतना ही नहीं बल्कि वहां पर शादी में आए मेहमान भी पंडित जी की बातें सुनने के बाद ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं। इस वीडियो में दूल्हे का रिएक्शन देखने लायक है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The ShaadiSwag 💞 (@theshaadiswag)


वीडियो में देख सकते हैं कि पंडित जी अगला वचन मांगते हुए कहते हैं कि “आपने (दूल्हा) बगीचे में अकेला नहीं जाना है, शराबियों के अड्डे पर नहीं जाना है और फालतू में नहीं हंसना होगा।” यह बात सुन दूल्हा और दुल्हन दोनों ही खूब जोर जोर से हंसने लगे। पंडित जी तभी आगे कहते हैं कि “आप सोने के लिए कभी दूसरे के घर नहीं जाएंगे, बाहर भोजन भी नहीं करेंगे।” पंडित जी की हर बात पर दूल्हा-दुल्हन समेत घरवाले और बाराती ठहाके लगाकर हंसते हुए नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन से जुड़ा हुआ यह मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर theshaadiswag नाम के पेज पर अपलोड किया गया है। जैसे ही यह वीडियो अपलोड किया गया इसे लोगों ने खूब लाइक किया। इस वीडियो को देखने के बाद लोग जमकर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button