बॉलीवुड

जब देव आनंद संग सिन करने में जोर-जोर से चिल्लाने लगी थी हेमा मालिनी, हो गया था कुछ ऐसा

हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा हेमा मालिनी ने अपनी शानदार अदाकारी और खूबसूरती के जरिए काफी लंबे समय तक बॉलीवुड इंडस्ट्री में राज किया है। आज भी हेमा मालिनी की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है और लोग उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं। हेमा ने पहली बार फिल्म ‘सपनों का सौदागर’ के जरिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। हेमा ने अपने करियर में हर दिग्गज अभिनेता के साथ काम किया और इन्हीं में से एक मशहूर अभिनेता देव आनंद भी शामिल है।

hema malini

हेमा और देव आनंद ने फिल्म ‘जॉनी मेरा नाम’ में एक साथ काम किया था। कहा जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हेमा मालिनी काफी डर गई थी और जोर-जोर से चिल्लाने लगी थी। इस बात का खुलासा खुद हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू के दौरान किया और इसके पीछे का कारण भी बताया।

hema malini

हेमा ने बताया कि, “मेरी मां देव साहब की बहुत बड़ी फैन थीं, ऐसे में मैं उनका नाम सुनते हुए और उनकी फिल्में देखते हुए ही बड़ी हुई हूं। लेकिन किसे पता था कि एक दिन मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिलेगा? मैंने अपने करियर की शुरुआत लेजेंड राज कपूर के साथ की थी। जब मुझे देव साहब की ‘जॉनी मेरा नाम’ मिली तो मैंने इसके लिए तुरंत हां कर दी, लेकिन आप यह समझ सकते हैं कि मैं उस वक्त बहुत ही ज्यादा घबराई हुई थी। लेकिन देव साहब और विजय साहब, दोनों ने ही मेरा बहुत ख्याल रखा था।”

hema malini

इसके अलावा भी हेमा ने फिल्म से जुड़े कई किस्से शेयर किए। एक किस्से को याद करते हुए हेमा मालिनी ने बताया कि ‘जॉनी मेरा नाम’ का एक गाना ‘वादा तो निभाया’ की शूटिंग के दौरान वह हादसे का शिकार भी हो गई थी। दरअसल, हेमा और देवानंद की इस फिल्म की शूटिंग देखने के लिए काफी लोगों की भीड़ हो गई थी और इस दौरान दोनों कलाकार एक केबल कार में शूटिंग कर रहे थे, लेकिन अचानक वह सेंटर पर पहुंचते बीच में ही अटक गई। ऐसे में हेमा बुरी तरह से डर गई।

hema malini

इस घटना को याद करते उन्होंने बताया कि, “हम एक केबल कार में शूटिंग कर रहे थे, लेकिन सेंटर पर पहुंचते ही वह रुक गई। जैसे ही मैंने नीचे की ओर देखा, मैंने वहां गहरी खाई पाई। मैं बुरी तरह से डर गई थी। लेकिन इस दौरान देव साहब ने मेरा ख्याल रखा और टीम ने जल्द से जल्द हमें नीचे उतारा। बाद में हमें पता चला था कि यह एक फैन द्वारा किया गया प्रैंक था।”

hema malini

बता दें, फिल्म ‘जॉनी मेरा नाम’ साल 1970 के दौरान रिलीज हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया था। इतना ही नहीं बल्कि हेमा और देव आनंद साहब की जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया था। हेमा मालिनी ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है जिसमें ‘शोले’, ‘बागवान’, ‘सीता और गीता’, ‘ड्रीम गर्ल’, ‘नसीब’, ‘क्रांति’, ‘सत्य पे सत्ता’, ‘महबूबा’, ‘अंधा कानून’ और ‘राजा जानी’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। फिलहाल हेमा मालिनी राजनीति की दुनिया में सक्रिय हैं।

 

Related Articles

Back to top button