बॉलीवुड

शादी की खबरों के बीच अपने बच्चों को लेकर कैटरीना ने कहा- जब मेरे बच्चे होंगे मैं चाहूंगी कि..

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल की शादी काफी लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है। कहा जा रहा है कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ 6 दिसंबर को शादी रचाने के लिए रणथंबोर पहुंच जाएंगे। रिपोर्ट की माने तो यह जोड़ी राजस्थान के सवाई माधोपुर के 700 साल पुराने सिक्स सेंस फोर्ट में 9 दिसंबर को सात फेरे लेगी। इसी बीच कैटरीना कैफ का एक पुराना इंटरव्यू का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कैटरीना अपने बच्चों के बारे में बातचीत कर रही है।

katrina kaif

कैटरीना ने बताया कि वह बहुत ही कम उम्र में अपने माता पिता के तलाक का दर्द झेल चुकी है। ऐसे में उनकी मां ने अकेले ही उनके भाई बहनों की परवरिश की। कैटरीना ने इंटरव्यू में खुलासा किया कि बिना पिता के बच्चों का जीना कितनी मुश्किल होता है। ऐसे में कैटरीना कभी नहीं चाहती कि वह अपने बच्चों के साथ भी ऐसा देखे।

katrina kaif

कैटरीना कैफ ने इस बारे में कहा कि, “पिता के बिना जीवन में बहुत खालीपन महसूस होता है और एक लड़की के लिए ये इनसिक्योरिटी पैदा करता है। जब मेरे बच्चे होते हैं, तो मैं चाहती हूं कि वो हमेशा अपने माता-पिता के साथ रहें। हर बार जब मैं इमोशनल दौर से गुजरी तो हमेशा मुझे लगा कि काश मेरे साथ भी पिता होते। एक ऐसा शख्स जो आपको बिना शर्त के प्यार करें।”

katrina kaif

रिपोर्ट की माने तो कैटरीना कैफ जब 14 साल की थी तभी उनके पिता मोहम्मद कैफ और माता सुजैन टर्कोट का तलाक हो गया था। इसके बाद कैटरीना की मां अपने 8 बच्चों को लेकर हवाई शिफ्ट हो गई थी जहां उन्होंने अकेले ही अपने बच्चों की परवरिश की।

katrina kaif

वहीं बात करें कैटरीना कैफ की शादी के बारे में तो फैंस इस जोड़ी की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड है और इससे जुड़ी हर छोटी से छोटी बात जानना चाहते हैं। कुछ लोग कैटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी की खबरों से काफी हैरान भी है क्योंकि इन दोनों ने अपने रिलेशनशिप को इतना सीक्रेट रखा था कि मीडिया तक को भी इसकी कानों कान खबर नहीं लगी। हालांकि इनकी कुछ रोमांटिक तस्वीर वायरल होने के बाद ही लोगों ने कयास लगाए थे कि यह दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं।

katrina kaif and vicky kaushal

इसके बाद इनकी सगाई की खबर ने तूल पकड़ा और अब शादी की खबरें जोरों पर है। हालांकि अभी तक भी विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बात नहीं की है।

katrina kaif and vicky kaushal

एक रिपोर्ट की माने तो विक्की और कैटरीना अपनी शादी में आने वाले मेहमानों के लिए ‘नो मोबाइल’ के रूल का इस्तेमाल करेंगे। कहा जा रहा है कि, विक्की और कैटरीना सीक्रेट तरीके से शादी करेंगे ताकि उनकी कोई भी तस्वीर या फिर विडियो सोशल मीडिया पर वायरल ना हो। विक्की और कैटरीना की शादी को लेकर यह भी खबर आ रही है कि शाही शादी से पहले यह दोनों मुंबई में कोर्ट मैरिज भी करेंगे।

Related Articles

Back to top button