अनिल अंबानी ने पत्नी के जन्मदिन पर गिफ्ट किया था 400 करोड़ का तोहफा, जानें क्या थी इसकी खासियत

देश का सबसे धनी परिवार मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी भी अपने महंगे शौक के लिए काफी मशहूर है। जिस तरह मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी को महंगे गिफ्ट देने का शौक रखते हैं, उसी तरह अनिल अंबानी भी इस मामले में पीछे नहीं हटते। जी हां.. मशहूर बिजनेसमैन धीरूभाई अंबानी के बेटे अनिल अंबानी और मुकेश अंबानी अपने महंगे-महंगे शौक के लिए काफी मशहूर है और वह अपनी पत्नियों को भी इसी तरह के महंगे गिफ्ट देना पसंद करते हैं।
एक समय पर मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी नीता अंबानी को उनके जन्मदिन के खास मौके पर करोड़ों का जेट गिफ्ट किया था तो वहीं अनिल अंबानी ने अपनी पत्नी टीना अंबानी को करीब 400 करोड़ का याट तोहफे में दिया था। आज हम आपको बताने जा रहे हैं 400 करोड़ के इस स्पेशल याट कुछ तस्वीरें और इससे जुड़ी कुछ खास बातें।
बता दें, अनिल अंबानी ने मशहूर एक्ट्रेस टीना मुनीम से शादी रचाई है। इन दोनों की शादी साल 1991 में हुई थी। इसके बाद अनिल अंबानी के घर दो बच्चों का जन्म हुआ जिनका नाम अनमोल और अंशुल रखा गया। अनिल अंबानी ने अपनी पत्नी के 64वें जन्मदिन पर एक 400 करोड़ का स्पेशल याट गिफ्ट किया था जिसने पूरे मीडिया में तहलका मचा दिया था। इस याट की सबसे खास बात यह है कि अनिल अंबानी ने अपनी पत्नी और उनके नाम के पहले शब्द से जोड़कर इसका नाम ‘टीयान’ रखा है।
टीयान नाम का ये याट 34 मीटर लंबा है और इसे इटली में बनाया गया है। रिपोर्ट की मानें तो अनिल अंबानी के इस याट को तैयार करने में करीब 34 मिलीयन यूरो का खर्च आया था। इस याट में 6 लग्जरी कमरे हैं साथ ही मास्टर बैडरूम के साथ-साथ एक एयर कंडीशन बाथरूम भी है।
इतना ही नहीं बल्कि इस याट को दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ याट में गिना जाता है। टीना अंबानी का कहना था कि उन्हें बचपन से ही याट का बहुत शौक था और वह इसको खरीदना भी चाहती थी। इसी शौक को पूरा करने के लिए उनके पति अनिल अंबानी ने उन्हें ये याट गिफ्ट में दिया था जिसे देखकर वह काफी खुश हुई थी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अनिल और उनकी पत्नी टीना अंबानी को आर्ट और पेंटिंगस का भी काफी शौक है। उनके लग्जरी घर में एम एफ हुसैन सहित कई मशहूर आर्टिस्ट की पेंटिंग्स लगी हुई है जो उनके घर की खूबसूरती में चार चाँद लगाती है।
इसके अलावा अंबानी मशहूर फैशन लाइन टॉम फोर्ड के सूट पहनना पसंद करते हैं। उनके वॉर्डरोब में महंगे-महंगे सूट के कलेक्शन है। बता दें, भाई मुकेश अंबानी की तरह ही अनिल अंबानी का बिजनेस भी काफी फैला हुआ है।