सुनील शेट्टी होने वाली बहू और दामाद को लेकर पहुंचे डिनर करने, बॉयफ्रेंड से अथिया लिपटी आई नज़र

बॉलीवुड में इन दिनों जहां कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी की खबरे सुनने को मिल रही है. वहीं दूसरी तरफ कई सारे कलाकार अपने काम को लेकर काफी सीरियस नज़र आ रहे है. ये कलाकार या तो शहर में ही या शहर से बाहर जाकर अपनी शूटिंग पूरी कर रहे है.
वहीं कुछ स्टार्स लंच-डिनर डेट या फिर इवेंट्स और पार्टीज में शामिल होकर मौज मस्ती कर रहे है. इसी बीच बॉलीवुड के अन्ना उर्फ़ सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) फैमिली के साथ डिनर पर स्पॉट किये गए. इस मौके पर उनके होने वाले दामाद यानी भारत के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) भी उनके साथ थे.
सुनील शेट्टी के साथ उनकी होने वाली बहू यानी बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) की गर्लफ्रेंड तानिया श्रॉफ (Tania Shroff) भी उनके साथ नजर आई. आपको जानकारी के लिए बता दें कि, सुनील की बेटी अथिया शेट्टी इन दिनों क्रिकेटर राहुल के साथ रिलेशनशिप में हैं.
बता दें कि नवंबर में अभिनेत्री अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और स्टार क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) ने एक प्यार भरे पोस्ट के साथ अपने रिश्ते को आधिकारिक बनाया था. इसके एक महीने बाद, इन लवबर्डस ने फिल्म ‘तड़प’ की स्क्रीनिंग के दौरान अपनी पहली रेड कार्पेट उपस्थिति दर्ज कराई थी.
गौरतलब कि बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी इन दिनों अपने बेटे अहान के बॉलीवुड डेब्यू से काफी खुश हैं. अहान की पहली फिल्म तड़प हाल ही में रिलीज हुई है और फिल्म को बॉक्सऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. अहान की फिल्म को दर्शकों द्वारा भी सराहा जा रहा है.
इस पारिवारिक डिनर के बाद अहान शेट्टी अपने होने वाले जीजा केएल राहुल के साथ कुछ बातचीत करते हुए नजर आए थे. इस मौके पर अहान की गलफ्रेंड तानिया भी उनके साथ थी.
View this post on Instagram
‘तड़प’ अहान शेट्टी की पहली फिल्म है और इसमें तारा सुतारिया, कुमुद मिश्रा और सौरभ शुक्ला भी हैं. यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो प्यार से निराश हो जाता है, और प्रतिशोधी हो जाता है. फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत ये फिल्म, साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित, फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित और मिलन लुथरिया द्वारा निर्देशित है. फिल्म 3 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है.
बता दें कि अथिया शेट्ट अक्सर ही के एल राहुल के साथ मैच के दौरान भी स्पॉट की जाती हैं. फैंस को ये कपल काफी पसंद है और सभी को अब जल्दी इस जोड़ी की शादी का भी काफी बेसब्री से इंतजार है.
बता दें कि, राहुल चोट के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर चल रहे है. राहुल की जगह पहले टेस्ट में सूर्यकुमार यादव को टीम में लिया गया है. हांलाकि उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया था. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले राहुल को हाल में पंजाब किंग्स ने अपने कप्तान को आईपीएल 2022 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया है. खबरे है कि अब राहुल आईपीएल 2022 में लखनऊ की नई फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं.