आखिर क्यों क्लीन शेव होते है हवाई जहाज़ के पायलट, ये राज है आपकी जिंदगी से जुड़ा हुआ
आपकी वजह से लंबी दाढ़ी नहीं रख पाते है हवाई जहाज़ के पायलट, रहना पड़ता है क्लीन शेव

आज कल लोगों के बीच लम्बी दाढ़ी रखने का क्रेज बना हुआ है. फिल्मों से लेकर सड़कों के लड़कों तक हर कोई दाढ़ी के बढे हुए बालों के साथ नज़र आता है. मगर कुछ लोगों की ऐसी भी मज़बूरी रहती है कि वह अपनी दाढ़ी रख ही नहीं सकते है. अगर आप ने फ्लाइट में यात्रा की होगी तो एयरपोर्ट पर पायलट्स को जरूर देखा होगा. पहली तो उनकी यूनीफॉर्म काफी चमकदार होती है. इसके अलावा एक और चीज़ उन्हें एक समान बनाती है. वो है पायलट्स का क्लीन शेव (Clean Shave Pilots) चेहरा.
आपने शायद ही किसी पायलट को दाढ़ी में देखा होगा और अगर देखा भी होगा तो उनकी दाढ़ी ट्रिम (Why Pilots Keep Trim or No beards?) और छोटी ही नजर आई होगी. मगर सवाल ये उठता है कि पायलट्स छोटी दाढ़ी या फिर क्लीन शेव (Why Pilots Remain Clean Shave?) में ही क्यों नज़र आते है. आपको बता दें कि ऐसा नहीं है कि पायलट्स दाढ़ी नहीं रख सकते. दुनिया भर की हर एयरलाइन्स के अपने अलग-अलग नियम होते हैं.
यही एक सबसे बड़ी वजह है कि, कुछ पायलट्स छोटी दाढ़ी रखते हैं तो कुछ बिल्कुल भी नहीं रखते. लेकिन पायलट्स फिल्मी हीरोज की तरह लंबी और स्टाइलिश दाढ़ी (Why Pilots cannot keep long beards?) क्यों नहीं रख सकते. हम आपको इसका जवाब देते है. इसका जवाब यह है कि पायलट को ऐसा करने से रोका जाता है. क्योकि उनके हाथों में यात्रियों की सुरक्षा होती है. पायलट्स की दाढ़ी से जुड़े कुछ प्रचलित कारण है जो हम यहां बताने जा रहे हैं.
प्लेन के अंदर हो जाती है ऑक्सीजन की कमी
हवाई जहाज आसमान में काफी ऊंचाई पर उड़ते हैं और ऐसे में प्लेन से जुड़े हर कर्मचारी को हर परिस्थिति के लिए तैयार रहने की जरूरत होती है. इनमे सबसे ख़राब परिस्थिति वह होती है जब ऊंचाई पर पहुंचकर प्लेन के अंदर ऑक्सीजन की कमी हो जाती है. हवाई जहाज के अंदर हवा के दबाव को आम लोगों के हिसाब से सेट किया जाता है जो बाहर के दबाव से ज्यादा होता है. मगर ज्यादा ऊंचाई पर पहुंचने पर ये संभावना हो सकती है कि केबिन के अंदर की हवा का दबाव कम होने लग जाय.
दाढ़ी की वजह से मास्क पहनने में हो सकती है पायलट्स को मुश्किल
ऐसे में जब हवा में दबाव कम होता है तो यात्रियों समेत फ्लाइट के सभी कर्मियों को ऑक्सीजन मास्क पहनना पड़ता है. पायलट्स भी ऑक्सीजन मास्क पहनते है. ऐसे में अगर उनकी दाढ़ी बढ़ी हुई रहेगी तो उन्हें मास्क लगाने में काफी परेशानी होगी. उनका मास्क दाढ़ी के कारण चेहरे पर फिट नहीं होगा. ऐसे में ऑक्सीजन की कमी से पायलट की मौत भी हो सकती है.
अगर पायलट की जान पर बन आई मतलब सारे यात्रियों की जान पर खतरा मंडराने लगता है. इसलिए पायलट की सुरक्षा जरुरी होती है. एक अन्य कारण यह है कि प्राइवेट एयरलाइन्स अपने पायलेट्स और अन्य कर्मियों को प्रेजेंटेबल बनाना चाहते हैं ताकि यात्रियों पर अच्छा इंप्रेशन पड़े.