कभी पिता का हाथ थामे तो कभी गले लगाते हुए नजर आई ईशाअंबानी, देखें दिल छूने वाली तस्वीरें

देश के सबसे धनी बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और उनका परिवार आए दिन सुर्खियों में रहता है। कभी मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी अपने महंगे शौक को लेकर चर्चा में रहती है तो कभी उनकी बेटी ईशा अंबानी अपनी लाइफ स्टाइल के चलते सुर्खियां बटोरती है। जैसा कि 12 दिसंबर साल 2018 में मुकेश अंबानी ने अपनी लाडली बेटी ईशा अंबानी की शादी आनंद पिरामल से की।
एक रिपोर्ट की मानें तो अपनी बेटी की शादी में मुकेश अंबानी ने करीब 100 मिलियन डॉलर यानी कि 720 करोड रुपए खर्च किए थे और बड़ी धूमधाम से बेटी को घर से विदा किया था। इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं मुकेश अंबानी संग बेटी ईशा की कुछ खूबसूरत तस्वीरें जो एक समय पर काफी वायरल हुई थी और हर किसी का ध्यान खींचा था।
एशिया के सबसे अमीर की लिस्ट में शामिल मुकेश अंबानी की एकलौती बेटी ईशा अंबानी का जन्म 23 अक्टूबर साल 1991 को मुंबई में हुआ। बता दें, ईशा ने अपनी स्कूल की पढ़ाई मुंबई स्थित धीरूभाई अंबानी स्कूल से पूरी की है। इसके अलावा उन्होंने ग्रेजुएशन येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी और साउथ एशिया स्टडीज में पूरा किया।
पढ़ाई करने के बाद ईशा अंबानी ने सीधा अपने काम पर ध्यान दिया। साल 2014 में पढ़ाई पूरी करने के बाद ईशा ने बिजनेस एनालिस्ट के तौर पर मैनेजमेंट कंसलटिंग फॉर्म मैककिनसे एंड कंपनी के साथ काम किया। इसके बाद इशा अंबानी ने अपने भाई आकाश के साथ बतौर डायरेक्टर रिलायंस रिटेल और रिलायंस जिओ इन्फोकॉम में भी काम किया। बता दें, ईशा और आकाश जुड़वा है बल्कि अनंत अंबानी ईशा का सबसे छोटा भाई हैं।
इंटरव्यू के दौरान मुकेश अंबानी कई बार खुलासा कर चुके हैं कि वह अपनी बेटी ईशा को बहुत प्यार करते हैं और उनकी बेटी उन्हें प्यार से पप्पू बुलाती है। इतना ही नहीं बल्कि मुकेश अंबानी ने साझा किया था कि यदि वह कभी गुस्सा हो जाए और उनकी बेटी उन्हें पप्पू कहकर बुला दे तो उनका गुस्सा चंद सेकंड में खत्म हो जाता है। वहीं नीता अंबानी भी कई बार कह चुकी है कि, ईशा हमेशा ही अपने पापा को पप्पू बुलाती है।
वायरल तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि नन्ही ईशा अपने पापा की गोदी में व्हाइट कलर की फ्रॉक में दिखाई दे रही है। आप यदि गौर करेंगे तो देखेंगे कि ईशा हर जगह अपने पिता के साथ खड़ी हुई है, ऐसे में साफ तौर पर नजर आता है कि मुकेश अंबानी अपनी बेटी ईशा को बहुत प्यार करते हैं।
पब्लिक प्लेस पर भी अक्सर देखा जाता है कि मुकेश अंबानी अपनी बेटी का हाथ पकड़े ही दिखाई देते हैं। वैसे तो बेटी की शादी हो चुकी है लेकिन मुकेश अंबानी के लिए ईशा आज भी एक नन्ही बच्ची की तरह है और वह उसका बहुत ख्याल रखते हैं।
ईशा अंबानी की शादी के वक्त जब विदाई का समय आया था तो मुकेश अंबानी काफी इमोशनल हो गए थे और वह अपनी बेटी का हाथ पकड़े हुए दिखाई दिए थे। नीता ने ईशा अंबानी की शादी के बाद खुलासा किया था कि जब ईशा की शादी हो गई थी तो मुकेश अंबानी काफी दिनों तक उदासी रहे थे।
वहीं जब भाई आकाश अंबानी की शादी में शंकर महादेवन ने बाबुल गाना गाया था तो इस दौरान मुकेश काफी इमोशनल हो गए थे तो वहीं ईशा अपने पिता के कंधे पर सिर रखकर इमोशनल होती हुई दिखाई दी थी।
इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि ईशा अपनी शादी में सबसे कीमती जेवर और लहंगे पहने हुए दिखाई दी थी। ईशा की शादी में बॉलीवुड से लेकर राजनीति और तमाम हस्तियां का ताँता लगा हुआ था। वहीं आमिर खान, शाहरुख़ खान ईशा की शादी में खाना परोसते हुए नजर आए थे।