किसी और लड़की से शादी रचा रहा था प्रेमी, बारात वाले दिन दूल्हे को लेकर भागी प्रेमिका, मचा हड़कंप

एक लड़की अपनी शादी को लेकर कई ख्वाब सजाती है और जब उसकी जिंदगी में ये पल आता है तो वह सजने में किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ती। लड़की शादी को लेकर जितना खुश होती है उतनी वह अंदर से काफी परेशान भी रहती। शादी होने पर लड़की के मन ही मन में चलता रहता है कि बस अच्छे से सब कुछ निपट जाए, लेकिन सोचिए उस लड़की को जब ये खबर मिलती है कि, उसका दूल्हा शादी के दिन ही किसी और लड़की के साथ भाग गया है तो उस पर क्या बीतेगी।
जी हां… राजस्थान के झुंझुनू के सूरजगढ़ थाना के मेदाराम के ढाणी से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। कहा जा रहा है कि यहां पर एक प्रेमिका शादी से पहले ही अपने प्रेमी को भगा ले गई तो वहीं दूसरी लड़की दूल्हे का इंतजार करती रह गई। जब सजी-धजी दुल्हन को इस बात का पता चला तो उसे गहरा सदमा लगा और उसने दूल्हे रवि के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया।
दरअसल, दुल्हन अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड थी और सजी-धजी मंडप में बैठी अपने दूल्हे का इंतजार कर रही थी। लेकिन मंडप में उस दौरान हड़कंप मच गया जब दूल्हे के गायब होने की सूचना दुल्हन पक्ष वालों को मिली। इसके बाद दूल्हे पक्ष वाले के परिवार ने बेटे को लेकर गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई। लेकिन जब हकीकत सामने आई तो हर किसी के पैरों से जमीन खिसक गई।
रिपोर्ट की माने तो सूरजगढ़ थाना के मेदाराम के ढाणी के रवि कुमार की शादी धींगडिया गांव की कविता से होने वाली थी। दोनों परिजनों की राजी खुशी से ये शादी की जा रही थी। परिवार बड़े धूमधाम से बेटे की बारात को लेकर तैयारी कर रहा था लेकिन इसी बीच परिजनों को पता चला कि बेटा लापता है और समय पर बारात नहीं पहुंचने के कारण उधर दुल्हन पक्ष में भी अफरा तफरी का माहौल हो गया।
कहा जा रहा है कि रवि कुमार के साथ उसके बड़े भाई की भी शादी हो रही थी, ऐसे में वह अपने बड़े भाई की बारात से घर लौटा लेकिन उसके बाद फिर वो किसी को दिखा नहीं। ऐसे में घर वालों ने पूछताछ की तो पता चला कि वह तो लंबे समय से घर से गायब है। वहीं दूल्हे की मां ने बताया कि उनकी बड़ी बहू की शादी से जुड़ी रस्मे चल रही थी ऐसे में उन्हें पता नहीं चला कि उनका छोटा बेटा कहां गायब हो गया। बड़े बेटे की शादी के 1 दिन बाद ही छोटे भाई रवि की बारात जाने वाली थी।
इसके बाद जब थाने में शिकायत दर्ज कराई गई तो मामले का खुलासा हुआ। इस दौरान पता चला कि रवि अपने गांव की किसी लड़की से प्यार करता था। जब उसकी शादी किसी और लड़की से की जा रही थी तो उसने अपनी प्रेमिका के साथ घर से भागना सही समझा। कहा जा रहा है कि दोनों की तलाश हो चुकी है। लेकिन पुलिस ने इस मामले में बोलने से इंकार कर दिया।