“अनुपमा” रूपाली गांगुली ने पिंक लहंगा पहन चका-चक गाने पर किया धांसू डांस, इंटरनेट पर छाया Video

टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने “अनुपमा” (Anupamaa) बनकर लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। स्टार प्लस (Star Plus) का टीवी धारावाहिक “अनुपमा” में रूपाली गांगुली के किरदार को दर्शकों का बहुत प्यार मिला। टीआरपी के मामले में भी यह सीरियल सबसे आगे है। इस सीरियल के एक-एक किरदार ने घर-घर में अपनी अच्छी खासी पहचान बनाई है।
“अनुपमा” सीरियल की अभिनेत्री रूपाली गांगुली सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती है और यह अपने फैंस के बीच आए दिन कोई ना कोई पोस्ट साझा करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर अधिक सक्रीय रहने वाली अभिनेत्री रूपाली गांगुली अपनी खूबसूरत फोटोस और वीडियोस से फैंस का खूब मनोरंजन करती हैं। अभिनेत्री के द्वारा साझा की गई पोस्ट फैंस के द्वारा भी काफी पसंद की जाती है।
इसी बीच रूपाली गांगुली ने फैंस के साथ एक डांस वीडियो साझा किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, इस वीडियो में रूपाली गांगुली बॉलीवुड की अदाकारा सारा अली खान की आने वाली फिल्म “अतरंगी रे” के एक गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। यह वीडियो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
रूपाली गांगुली ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सीरियल ‘अनुपमा’ फेम रूपाली गांगुली फिल्म “अतरंगी रे” के गाने “चका-चक” पर काफी मस्ती भरे अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं।
इस दौरान उनके स्टेप हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खिंच रहे हैं। रूपाली गांगुली अपने हर स्टेप पर दमदार एक्सप्रेशन देती हूं नजर आ रही हैं, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि एक्टिंग के साथ साथ अभिनेत्री डांस में भी माहिर हैं।
अगर हम रूपाली गांगुली के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में अभिनेत्री के लुक के बारे में बात करें तो रूपाली गांगुली का लुक भी काफी आकर्षक है। अभिनेत्री गुलाबी रंग का लहंगा और चुन्नी पहनी हुई नजर आ रही हैं लेकिन इस आउटफिट की स्कर्ट लाइट पिंक कलर की है और कोटी और दुपट्टा डार्क पिंक कलर का है। इस आउटफिट में रुपाली गांगुली बहुत सुंदर लग रही हैं।
View this post on Instagram
रूपाली गांगुली ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि “मेरे भाई का गाना है। डांस तो बनता है। आगे बढ़ें- चकाचक हुकस्टेप को फिर से बनाएं। तुम पर गर्व।” जब रूपाली गांगुली ने अपने इस डांस वीडियो को शेयर किया तो कुछ ही घंटों में लाखों लोगों द्वारा इसे देखा जा चुका है और लोग इस वीडियो पर अपनी अपनी जमकर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
इस वीडियो के कमेंट में यूजर्स हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि “हाय आप बहुत चकाचक हैं और आपका डांस और भी चकाचक है। बहुत प्यारे हो आप।” बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि रूपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। इससे पहले भी वह कई वीडियोस शेयर कर चुकी हैं। रूपाली गांगुली के हर वीडियो में उनका अलग ही अंदाज देखने को मिला है।