कैटरीना कैफ के साथ 400 लड़कियों के हाथों में भी लगेगी ये स्पेशल मेहंदी, जानिए इसकी खासियत

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की खबरें दिन-ब-दिन सुर्खियां बटोर रही है। लेकिन अभी तक इस कपल की ओर से ऑफिशियल तौर पर अपनी शादी को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि 7 दिसंबर से कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की सारी रस्में शुरू हो जाएगी। कैटरीना और विक्की अपनी शादी को काफी प्राइवेट रखने की कोशिश कर रहे हैं, इसीलिए हाई सिक्योरिटी के बीच ये कपल शादी करेगा।
विक्की और कैटरीना अपनी शादी को लेकर कई तैयारी कर चुके हैं और इनकी शादी बॉलीवुड की सबसे महंगी शादियों में से एक मानी जा रही है। तमाम इंतजाम के साथ और हाई सिक्योरिटी के बीच कैटरीना कैफ और विक्की सात फेरे लेंगे। इसी बीच खबर आ रही है कि कैटरीना कैफ अपने हाथों में राजस्थान की स्पेशल मेहंदी लगाएगी जिसका खर्चा करीब लाखों रुपए में होगा।
रिपोर्ट की मानें तो कैटरीना कैफ के हाथों में लगने वाली मेहंदी को जोधपुर के पाली क्षेत्र से लाया जाएगा। कहा जा रहा है कि कैटरीना कैफ को यह मेहंदी सोजत कलाकार की ओर से तोहफे के रुप में दी जा रही है जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए होगी, हालांकि बिजनेसमैन कैट और विक्की कौशल से मेहंदी का एक भी रुपया नहीं लेंगे।
रिपोर्ट की मानें तो विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की इस मेहंदी के लिए कई मशीनों का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसकी पिसाई हाथ से की जा रही है। इतना ही नहीं बल्कि इस मेहंदी को तीन बार फिल्टर किया जाएगा, तब कहीं जाकर सोजत मेहंदी कैटरीना के हाथ पर लगेगी।
इसी बीच यह भी खबर आ रही है कि मेहंदी नाइट में दुल्हन कैटरीना कैफ के साथ करीब 400 लड़कियों को भी मेहंदी लगाई जाएगी और इसके लिए करीब 400 हर्बल मेहंदी के कौन भी तैयार कर लिए गए हैं।
बता दें, कैटरीना कैफ के हाथों में लगने वाली यह मेहंदी अपनी रंगत और खुशबू के लिए मशहूर है। इतना ही नहीं बल्कि इस मेहंदी को भौगोलिक संकेतक टेक यानी कि जीआई टैग भी मिल चुका है। दरअसल, जी आई टैग वह होता है जो खास प्रोडक्ट को दिया जाता है, यह केंद्र सरकार द्वारा मिलने वाला एक तरह का पेटेंट होता है।
हालांकि कैटरीना कैफ के पहले ऐश्वर्या राय बच्चन और प्रियंका चोपड़ा भी इस मेहंदी को अपने हाथों में लगवा चुकी है। रिपोर्ट की माने तो यह जोड़ी राजस्थान के सवाई माधोपुर के 700 साल पुराने सिक्स सेंस फोर्ट में 9 दिसंबर को सात फेरे लेगी।