नई साड़ी और जवाहरात पहने आधी रात को रेलवे स्टेशन महिला बांट रही हैं खाना, जानिये वजह

भारत में शादियां बड़े ही आलिशान तरीके से की जाती है. ये बात किसी से छुपी नहीं है. लोग अपनी शादियों में दिल खोलकर पैसा खर्च करते है. साज-सज्जा से लेकर खाना और दूल्हा-दुल्हन की ड्रेसेस सब कुछ यहाँ स्पेशल होता है. लोग अपनी शादी को खुद के लिए और शादी में आने वालों के लिए यादगार बनाना चाहते है. शादी में पैसा पानी की तरह बहाया जाता है.
इसका सबसे ताज़ा उदाहरण कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी है. अब ये तो ठहरी सेलेब्स की शादी तो ऐसे में खर्चा भी अच्छा खासा होना है. लेकिन शादी चाहे सेलब्स की हो, या फिर आम आदमी की कुछ चीजे ऐसी होती है जो बर्बाद तो होती ही है. सबसे ज्यादा बर्बादी होती है शादी में बनने वाले खाने की.
जहां एक तरफ भारत की शादियों में खाने की बर्बादी होती है. वही दूसरी तरफ भारत वैश्विक भुखमरी सूचकांक ( Global Hunger Index) 2021 में 116 देशों की लिस्ट में 101वें स्थान पर बना हुआ है. ऐसे में शादी और पार्टियों में खाने की बर्बादी एक बड़ी विडंबना ही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक महिला की कुछ तस्वीरों ने लोगों का दिल जीतने वाला काम किया है. वह महिला शादी के बाद बचे हुए खाने को जरूरतमंदों में बांटती हुई नजर आ रही है.
जाने पूरा मामला?
महिला की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल चुकी है. इन तस्वीरों को कोलकाता के रानाघाट स्टेशन का बताया जा रहा है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक महिला नई नवेली साड़ी और ज्वेलरी पहने जमीन पर बैठी हुई है. वह चावल, दाल और सब्जी आदि से भरे बर्तनों से घिरी हुई है. दावा किया जा रहा है कि महिला देर रात रानाघाट स्टेशन क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों में खाना बांट रही थी. इसी दौरान उसकी तस्वीरें वायरल हो गई.
शादी में बच गया था काफी खाना
लोगों की आत्मा जगा देने वाली इन तस्वीरों को वेंडिंग फोटोग्राफर ( Wedding photographer) नीलांजन मंडल (Nilanjan Mondal) ने अपने कैमरे में कैद किया है. इस फोटोग्राफर ने पपिया कर (Papiya Kar) नाम की इस महिला को रात 1 बजे रानाघाट स्टेशन के इलाके में अपने कैमरे में कैद किया. मंडल ने बताया कि महिला के भाई की शादी का रिसेप्शन (Wedding reception) था, जिसमें काफी मात्रा में खाना बच गया था. इसलिए उन्होंने इस खाने को फेंकने के बजाय उसे जरूरतमंदों में बांटने का निर्णय लिया.
View this post on Instagram
कुछ यूजर्स ने उन्हें कहा- अन्नपूर्णा
महिला की इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पेज ig_calcutta से शेयर किया गया तो मामला सोशल मीडिया पर देखते ही देखते फ़ैल गया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘सही में, यह पोस्ट आंखें खोल देती है. पूरा मामला जानने के बाद आप इनकी दरियादिली को सलाम करेंगे.’ बता दें, खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 10 हजार से ज्यादा लाइक्स और कई सारे कमेंट्स मिल चुके हैं, जिसमें कई लोग महिला के कार्य की तारीफ़ कर रहे है. यह महिला पेपर प्लेट्स पर खाना परोस रही है. ये महिला रात के अंधेरे में शेल्टर हाउस और स्टेशन के आस-पास की गलियों में गरीबों को खाना बांट रही थी तब उनके साथ कोई भीड़ नहीं बल्कि परिवार के कुछ लोग ही थे.