बॉलीवुड

इन भोजपुरी स्टार्स ने अपना असली नाम छुपाकर बनाई है लोगों के बीच पहचान, रानी चटर्जी है मुस्लिम

बॉलीवुड सिनेमा की तरह ही भोजपुरी सिनेमा भी है. जहां भोजपुरी भाषा में फिल्मे बनाई जाती है. भोजपुरी सिनेमा भी आज कल लोगों के बीच काफी पसंद किया जाता है. ऐसे कई भोजपुरी स्टार्स है जिन्होंने न सिर्फ अपने क्षेत्र में बल्कि पूरे देश में अपनी पहचान बनाई है. लेकिन क्या आपको अपने पसंदिता स्टार्स के नाम पता है.

अब आप यकीन के साथ कहेंगे की हां, लेकिन आप गलत हो सकते है आपको इन स्टार के स्क्रीन नाम पता है. आज इस लेख में हम आपको भोजपुरी स्टार्स के रियल नाम बताने वाले है.

रानी चटर्जी

rani chatterjee

रानी चटर्जी इनका नाम तो आपने काफी सुना होगा. मगर आपको इनका असली नाम नहीं पता है. इनका असली नाम सुन कर आप हैरान हो जाने वाले है. रानी चटर्जी का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था और इनका नाम ‘साहिबा शेख ‘ था मगर जब इनकी फिल्म ‘ससुरा बड़ा पइसावाला’ आई थी तब इनको अपना नाम बदलना पड़ा था. क्योकि फिल्म मेकर्स यह चाहते थे कि फिल्म में इनका नाम रानी चटर्जी रहे. उसके बाद से इनका नाम यही रह गया.

खेसारीलाल यादव

Khesari Lal Yadav

खेसारीलाल यादव तो भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार है. यह एक्शन से लेकर कॉमेडी हर कुछ कर लेते है. इनका असली नाम ‘शत्रुघ्न कुमार यादव’ है. मगर इंडस्ट्री ने आने से पहले इन्होने खुद का नाम बदलकर खेसारीलाल यादव रख लिया था.

इन्होने अपनी ज़िन्दगी में काफी बुरा वक़्त देखा है एक बार उन्होंने बताया था कि जब में फिल्मो में नहीं आया था उस वक़्त में भैंस का दूध और लिट्टी बेचा करता था. एक्टर होने के साथ साथ यह एक बहुत मशहूर डांसर भी है.

रवि किशन

ravi kishan

इन्होने भोजपुरी फिल्मो के साथ-साथ बॉलीवुड की भी बहुत सी फिल्मों में काम किया है. रवि किशन का दायरा साउथ फिल्मों में भी काफी बड़ा है. मशहूर एक्टर रवि किशन का असली नाम कम ही लोगों को पता है. उनका रीयल नाम रविंद्रनाथ शुक्ला हैं. आज कल वह राजनीति भी कर रहे है.

मोनालिसा

monalisa

मोनालिसा को आज कौन नहीं जानता. मोनालिसा ने आज पूरे भारत में अपनी पहचान बना ली है. मोनालिसा को बिग बॉस में भी देखा जा चुका है. मोनालिसा ने भी भोजपुरी फिल्मों से अपने करियर की शुरुवात की थी. इंडस्ट्री में इनको बहुत प्यार मिला इन्होने हिंदी टीवी शो में भी काम किया है.

एक्टिंग के साथ-साथ इनका डांस भी बहुत अच्छा है. इनका असली नाम भी कुछ और ही है, एक्ट्रेस का असली नाम ‘अंतरा बिस्वास’ है. मगर बिग बॉस में आने के बाद से इन्हे सब मोनालिसा नाम से जानने लग गए थे. मोनालिसा के अंकल ने उन्हें नया नाम दे दिया था.

निरहुआ

nirahua

निरहुआ के तो क्या ही कहने है. निरहुआ भोजपुरी इंडस्ट्री के अक्षय कुमार है. ये फिल्मों में सब कुछ कर लेते है. निरहुआ आज लाखों दिलों पर राज करते है. फिल्मो में आने से पहले इनका नाम दिनेशलाल यादव हुआ करता था. मगर इंडस्ट्री में सब इनको निरहुआ नाम से ही जानते है. वैसे उनका ये नाम इतना पॉपुलर हो चुका है कि लोग उन्हें उनके असली नाम से कम ही बुलाते हैं.

Related Articles

Back to top button