सड़क किनारे सरकारी गाड़ी में मनाई जा रही थी रंगरलिया, लोगों ने वायरल किया डांसिंग कार का वीडियो

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म PK किसे याद नहीं होगी. इस फिल्म ने जितना नाम कमाया उससे ज्यादा इस पर विवाद भी हुआ. इस फिल्म के कई ऐसे सीन थे जिसने लोगों का ध्यान अपनी और खींचा. जैसे कि आमिर खान का आसमान से न्यूड आना. वही दूसरी तरफ एक सीन में डांसिंग कार का दिखाई देना.
लोगों के जहन में ये फिल्म आज जिन्दा हो या ना हो लेकिन डांसिग कार वाला सीन आज भी लोगों को याद है. कहने को तो ये फिल्म में था और फ़िल्मी दुनिया हमारी रियल दुनिया से बहुत अलग होती है. जो फिल्मों में होता है वह रियल में कहां होता है.
आज हम आपके लिए ऐसी खबर लेकर आए है जिससे आपको पता लगेगा कि फिल्मों जैसी कुछ चीजे रियल लाइफ में भी होती है. दरअसल इन दिनों PK जैसी ही डांसिंग कार इंटरनेट पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है. दरअसल कोरोना काल में अक्सर कार और अन्य गाड़ियों पर आपने मेडिकल कार्य, इमरजेंसी सेवा जैसे पोस्टर लगे देखें होंगे. इस बार भी एक ऐसी ही कार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस सड़क किनारे खड़ी कार में अनैतिक कार्य चल रहा है. इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने इसका वीडियो बना लिया है.
इस वीडियो के वायरल (Video viral) होने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. इसके वायरल होते ही अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है. इसमें सबसे गौर करने वाली बात यह है कि कार के फ्रंट शीशे में छत्तीसगढ़ शासन के शासकीय कार्य से संबंधित पोस्टर लगाए हुए है.
ये है पूरा मामला
कथित तौर पर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक एक शासकीय कार सड़क किनारे खड़ी है और कार के भीतर कपल शारिरिक संबंध बना रहे थे. ये दोनों ही अधेड़ उम्र के हैं. किसी स्थानीय युवक ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सरकारी गाड़ी को सड़क किनारे खड़ी कर लोग गलत कार्य कर रहे हैं. उन दोनों को किसी की परवाह भी नहीं है.
वही कार में हलचल होता देख एक युवक ने इसका वीडियो बना लिया है. साथ ही इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया है. बताया जा रहा है कि वीडियो नवा रायपुर के आसपास का है.
अब मामले में गाड़ी नंबर के आधार पर मालिक की पहचान कर ली गई है. इसके अलावा गाड़ी पर शासकीय कार्य से संबंधित एक पोस्टर भी लगा हुआ है. अब सरकारी इस्तेमाल में लाई जाने वाली कार के अंदर चल रहे इस रोमांस की वजह से कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. खबर है कि जिस गाड़ी में ये कपल बेफिक्र होकर रोमांस कर रहा है, वो प्रदेश के किसी सरकारी अफसर के लिए इस्तेमाल में लाइ जाती है. वहीं, गाड़ी के किराए पर दिए जाने की बात भी सामने आ रही है.
इंटरनेट पर जैसे ही यह मामला गर्माया इस पर कई सवाल भी उठ रहे है. बताया जा रहा है कि प्रशासन के लोग अपने स्तर पर जांच कर वीडियो में दिख रहे शख्स पर कार्रवाई कर सकते हैं. मगर अभी तक प्रशासन के लोग इस वीडियो से अनभिज्ञ हैं.