समाचार

दिव्यांग ने CM से लगाई फरियाद कहा ‘नौकरी दे दीजिए, शादी नहीं हो रही’, योगी ने दिया यह जवाब

गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवा आश्रम में मंगलवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘जनता दरबार’ में कई लोगों से मुलाकात की। इस दौरान भूमि विवाद और पुलिस से जुड़े कई मामले भी सामने आए। इस दौरान सीएम योगी ने एक-एक कर वहां बैठे सभी फरियादों की समस्या सुनी और उन्हें भरोसा दिलाया कि उनके साथ अन्याय नहीं हो पाएगा और उन्हें जल्द ही न्याय मिलेगा।

इसी बीच एक ऐसा वाकया हुआ कि जिसे सुनकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जोरों से हंसने लगे। दरअसल, इस दौरान एक फरियादी ने कहा कि महाराज मुझे नौकरी दे दीजिए नौकरी ना होने के कारण मेरी शादी नहीं हो पा रही है। शख्स की यह बात सुनकर मुख्यमंत्री योगी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और सभी के साथ मिलकर हंसने लगे।

yogi adityanath

रिपोर्ट की मानें तो भटहट का रहने वाला दृष्टिबाधित सूरज नाम का फरियादी अपनी फरियाद लेकर यहां पहुंचा था। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री इस शख्स को पहले से ही जानते हैं क्योंकि वह हमेशा मंदिर आता जाता रहता है। ऐसे में उसे देखते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूछा कि बताओ यहां कैसे आना हुआ? ऐसे में सूरज ने योगी आदित्यनाथ के सामने अपने हाथ जोड़कर कहा कि, महाराज जी मुझे चपरासी की नौकरी दे दीजिए।

ऐसे में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तुम तो नेता हो तुम्हें तो चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांगना चाहिए, क्या करोगे नौकरी करके? इसके जवाब में फरियादी ने कहा कि, महाराज जी नौकरी नहीं होने की वजह से मेरी शादी नहीं हो पा रही है। शादी बहुत जरूरी है मेरे लिए इसलिए मुझे नौकरी दीजिए। मैं इसकी वजह से बहुत परेशान रहता हूं।

yogi adityanath

फरियादी के मुंह से इस तरह की बात सुन वहां मौजूद हर कोई हंसने लगा। वहीं मुख्यमंत्री भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाए और सभी के साथ ठहाके मारकर हंसने लगे। इस दौरान थोड़ी देर के लिए जनता दरबार का माहौल पूरा बदल गया और हर किसी के चेहरे पर खुशी छा गई। हालांकि इस दौरान सीएम योगी ने फरियादी सूरज की समस्या सुनी और कहा कि वह जल्दी ही इसका समाधान करेंगे।

yogi adityanath

रिपोर्ट की मानें तो जनता दरबार में करीब 175 फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे थे। इस दौरान सीएम योगी ने भी एक-एक कर इन सब फरियादी की बातों को ध्यान से सुना और उन्हें भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही सभी को न्याय दिलाएंगे। बता दें, जनता दरबार में फरियादियों की फरियाद सुनने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह मंदिर में गोरखनाथ के दर्शन भी किए।

yogi adityanath

इसके अलावा उन्होंने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेका जिसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई थी। बता दें, जनता दरबार की बात सुनने के बाद योगी आदित्यनाथ 7 दिसंबर को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए वाराणसी निकल गए।

Related Articles

Back to top button