विशेष

मजदूरों की अचानक चमकी किस्मत, जमीन से मिले 7 बेशकीमती हीरे, हर एक की कीमत करोड़ों में

हिंदी में एक मशहूर कहावत है देने वाला जब भी देता-देता छप्पर फाड़ के. कई हिंदी फिल्मों में आपने यह भी सुना होगा कि उसके घर देर है अंधेर नहीं. न जाने किस्मत कब किसपर मेहरबान हो जाय कोई नहीं जानता. ऊपर वाले को मेहरबानी से रातों रात फ़क़ीर अमीर बन जाय. ये सब किस्मत और मेहनत का खेल है. आज एक ऐसी ही खबर हम आपके लिए लेकर आए है. ये खबर है मध्य प्रदेश राज्य के पन्ना जिले की.

former get diamond in panna

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश राज्य का पन्ना जिला वही स्थान है, जहां दुनिया के तमाम बेशकीमती हीरे की खेती होती है. दरअसल यहाँ पर कई हीरे की खदान है और यहाँ की रतनगर्भा धरती आर्थिक तंगी से गुजर रहे गरीब किसानों पर लगातार मेहरबान हो रही है.

ताज़ा खबर के मुताबिक यहाँ एक ही दिन में 2 मजदूरों को तीन बड़े हीरे मिले है. इसके अलावा अन्य दो लोगों को चार छोटे हीरे भी मिले है. ये सभी हीरे एक ही खदान क्षेत्र कृष्ण कल्याणपुर पुतली खदानों से मिले हैं.

former get diamond in panna

अब निर्धारकों ने हीरा कार्यालय में उन्हें जमा करा दिया है. हीरा कार्यालय के हीरा पारखी अनुपम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि रहुनिया गांव निवासी किसान मुलायम सिंह गौड़ को सबसे बड़ा 13. 54 कैरेट का हीरा मिला है, जो की बेशकीमती और जिम क्वालिटी का है.

मुलायम सिंह के अलावा पन्ना की NMDC कॉलोनी निवासी रोहित यादव को भी दो हीरे जमीन से मिले हैं, जिनमें एक 6 कैरेट 8 सेंट जिम क्वालिटी और दूसरा 4. 68 कैरेट, ऑफ कलर का है. इनके आलावा शिवराजपुर निवासी शारदा विश्वकर्मा को छोटे-छोटे दो हीरे मिले हैं.

इन सभी हीरों को हीरा कार्यालय में फिलहाल जमा कर दिया गया है और आने वाली नीलामी में इन्हें रखा जाना है. आपको बता दें कि बीते 6 दिसंबर को मजदूर व किसानों को 7 हीरे मिले. पन्ना में इन किसानों के लिए सोमवार का दिन डायमंड डे साबित हुआ. इन सभी किसानों में इस वक़्त काफी एक्साइडेमेन्ट बना हुआ है.

former get diamond in panna

नीलामी के बाद मिलेगी रकम
हीरा कार्यालय के हीरा पारखी अनुपम सिंह ने अब बताया कि किसान और मजदूरों द्वारा जमा कराए गए हीरों को नीलामी के माध्यम से बेचा जाएगा. इन्हे बेचे जाने के बाद मध्य प्रदेश शासन की 10 प्रतिशत रॉयल्टी काटकर बाकी की रकम इन गरीब मजदूरों को दे दी जाएगी.

former get diamond in panna

50 लाख रुपये से ज्यादा मिलेंगे
किसान मजदूर मुलायम सिंह ने हीरा मिलने के बाद कहा कि, वह इस हीरे को पाकर काफी खुश है. इस हीरे को पाकर उनकी तंगी हालत में काफी सुधर होगा. हीरा मिलना एका-एक किस्मत चमकने जैसा है.

13.54 कैरेट के हीरे की कीमत लगभग 60 लाख से ज्यादा बताई जा रही है. एक अनुमान के मुताबिक रॉयल्टी की राशि कटने के बाद भी किसान मुलायम सिंह गौड़ को 50 लाख रुपये से ज्यादा की रकम मिलेगी. हालांकि ये सिर्फ अनुमानित राशि है. नीलामी के बाद ही असली रकम का पता चलेगा.

Related Articles

Back to top button