बॉलीवुड

200 रु में ड्रिलिंग का काम करने वाला लड़का ऐसा बना ही-मैन धर्मेंद्र, आज है करोड़ो के मालिक

बॉलीवुड के दिग्गज स्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) आज अपना 86वां जन्मदिन मना रहे हैं. दुनिया भर में मौजूद उनके फैंस उन्हें बधाई दें रहे है. उनका जन्म 8 दिसंबर, 1935 को लुधियाना के एक गांव में हुआ था. धर्मेंद्र ने यूं तो अपने फिल्मी करियर में कई सुपर-डुबर हिट फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें अपनी शानदार अदाकारी के लिए कभी कोई अवॉर्ड नहीं मिला. उनकी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया करती थी. देश के लोगों में उनके लिए दीवानगी का स्तर कुछ और ही था.

dharmendra

फिल्मों में काम कर उन्होंने सभी मुकाम हासिल किये,लेकिन उन्हें कभी कोई अवार्ड नहीं मिला जिसकी कमी आज भी उन्हें खलती है. वैसे, धर्मेंद्र के लिए बॉलीवुड का सफर इतना आसान नहीं था. अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने काफी संघर्ष किया था. एक-एक रोल के लिए कई महीनों तक धक्के खाने पड़े थे. आपको बता दें कि अभिनेता इस उम्र में भी काफी एक्टिव रहते है. वे अपने मुंबई वाले घर से ज्यादा लोनावला वाले फार्म हाउस पर ज्यादा समय बिताते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol)

धर्मेंद्र के जन्मदिन के मौके पर उनके दोनों बेटों यानी सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर पापा के साथ फोटो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. सनी देओल ने लिखा, हैप्पी बर्थडे पापा, लव यू. वही दूसरी तरफ बॉबी ने लिखा, मेरे पापा लेजेंड, आपको मैं दिल की गहराई से दुआ देता हूं, आपका बेटे होने पर खुद पर गर्व महसूस करता हूं. हैप्पी बर्थडे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

गौरतलब है कि धर्मेंद्र के पिता लुधियाना के गांव नसराली में स्कूल हेड मास्टर थे. बता दें कि बचपन में धर्मेंद्र ने सुरैया की एक फिल्म देखी और वो इससे इतना इम्प्रेस हुए कि उन्होंने फिल्मी दुनिया में ही अपना करियर बनाने की ठान ली थी.

dharmendra

इसके बाद वह सिर्फ 19 साल की उम्र में फिल्मों में किस्मत आजमाने मुंबई आ गए. हालाँकि यहाँ आने के बाद असली संघर्ष शुरू हुआ. एक रोल पाने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी. मुंबई में रहकर गुजारा चलाने के लिए वह ड्रिलिंग फर्म में काम करते थे. उन्हें इसके लिए 200 रुपए तनख्वाह मिलती थी.

dharmendra

इस दौरान धर्मेंद्र ने फिल्मफेयर न्यू टैलेंट शो में हिस्सा लिया. इसमें भाग लेने वाले हजारों कलाकारों में से किस्मत उनकी चमकी और वह इसके विनर रहे. इसके बाद भी मुश्किलें कम नहीं हुई. आखिरकार 1960 में उन्हें फिल्म मिली और फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से उन्होंने डेब्यू किया.

अभिनेता को 1967 में आई फिल्म फूल और पत्थर से पहचान मिली. 70-80 के दशक में वह सुपर हीरो बन गए. इनमें से ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने हेमा मालिनी के साथ काम किया था.

dharmendra

धर्मेंद्र को अपनी पहली फिल्म के लिए 51 रुपए फीस मिली थी. लेकिन आज वह करीब 500 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक है. उनके बंगलों की कीमत ही 150 करोड़ रुपए है. उनके पास लोनावला में 100 एकड़ का एक फॉर्महॉउस भी है. बॉलीवुड में हिट होने के बाद धर्मेंद्र ने अपने एक्टिंग करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है.

उन्हें आज तक फिल्मों में काम करने के लिए एक भी अवार्ड नहीं मिला है. हालांकि, उन्हें 1997 में फिल्म इंडस्ट्री में अपने योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया है. भारत सरकार की तरफ से भी उन्हें 2012 में पद्मभूषण दिया गया है.

Related Articles

Back to top button