विशेष

जानिए एक दिन के खाने में कितना खर्च करते हैं मुकेश अंबानी, एक आम भी कर सकता है अफ़्फोर्ड

मुकेश अंबानी इस नाम को कौन नहीं जानता. मुकेश अंबानी न सिर्फ देश के बल्कि एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति है. मुकेश अंबानी और उनका परिवार हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहता है. ये तो सभी को पता है कि मुकेश अंबानी अपने शानदार घर एंटीलिया में रहते है. एंटीलिया भी अपने मालिक की तरह मशहूर है. मुकेश अंबानी का यह घर भी करोड़ों की कीमत रखता है. वहीं दूसरी तरफ मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी भी अपने महंगे शौक के कारण चर्चा में रहती है.

mukesh ambani

नीता अंबानी के खर्चों की लिस्ट देखकर लोगों को यही लगता है कि, मुकेश अंबानी भी उन्हीं की तरह इतने महंगे शौक रखते होंगे. मगर आपको बता दें सच्चाई इसके बिल्कुल उल्ट है. इतना पैसा होने के वाबजूद भी मुकेश अंबानी जीते है बेहद ही सरल और साधारण लाइफ. हम आपको भारत के सबसे अमीर व्यक्ति की लाइफस्टाइल के बारे में बताते है.

nita ambani

मुकेश अंबानी घर का बना बेहद ही साधारण भारतीय खाना पसंद करते है. मुकेश अंबानी शाकाहारी हैं. उन्हें भारतीय खाना बेहद पसंद है. खासकर दाल-चावल, सब्जी रोटी पसंद करते हैं. वह खाने के काफी शौकीन हैं. सड़क के पास खाने का स्टॉल है और उन्हें खाने का मन है तो वो वहां खड़े होकर खाना पसंद करते हैं. इसके साथ ही उन्हें ताज कोलाबा की चाट बेहद पसंद है. वो अक्सर वहां जाकर चाट का लुत्फ़ उठाते हैं. इसके साथ ही उन्हें मैसूर कैफे का खाना बहुत पसंद है. वो हफ्ते में एक बार वहां जरूर जाते हैं.

mukesh ambani

आपको जानकर हैरानी होगी कि, मुकेश को घर के लोग मुक्कू के नाम से बुलाते हैं और बहन और बहनोई उन्हें मुक्स कहते है. भारत के सबसे अमीर व्यक्ति होने के बाद भी मुकेश एंटीलिया में आने वाले हर मेहमान को खुद अपने हाथ से खाना खिलाते है. इतना ही नहीं उस दौरान खाना भी आए हुए गेस्ट की पसंद का होता है. मुकेश अंबानी को अपनी पत्नी नीता अंबानी का क्लासिकल डांस बेहद पसंद है. खाली समय में नीता क्लासिकल डांस करती हैं जो मुकेश अंबानी को पसंद है.

mukesh ambani

मुकेश को खुद का जन्मदिन मनाना भी पसंद नहीं, लेकिन नीता और बच्चों का बर्थडे वो धूमधाम से मनाते हैं. मुकेश अंबानी का परिवार आध्यात्मिक रूप से पंडित रमेश भाई ओझा से जुड़ा हुआ है. साथ ही समय-समय पर वह उनसे सलाह भी लेते है. पंडित रमेश भाई ओझा ही अंबानी परिवार के अनुष्ठान जैसे कार्य करते है.

mukesh ambani mukesh ambani z plus security

मुकेश को ब्रिटेन की कारें काफी पसंद हैं. वह हमेशा बेंटले और मेबैक जैसी कारों में चलते है. मुकेश के पास एक से बढ़कर एक महंगी कारों का कलेक्शन है. उनके पास 2 रॉल्स रॉयस, 1 मेबैच 62, लैम्बॉर्गिनी, क्यू 7, मर्सिडीज एस क्लास और मर्सिडीज एसएल 500 जैसी कई कारें शामिल हैं.

mukesh ambani

आपको बता दें कि मुकेश ने कई सालों तक अपने बच्चों को केवल 5 रुपये ही पॉकेटमनी दिया. मुकेश का मानना था कि बच्चों को पैसा देने की बजाए उनकी जरूरत की जायज चीजों को ला कर दे देना बेहतर है. वह ब्रांडेड कपडे भी नहीं पहनते है. वह बेहद ही साधारण तरीके से अपनी जिंदगी जीना पसंद करते है.

Related Articles

Back to top button