विशेष

पायलट ने देखें एक साथ 12 UFO, 39 हजार फीट की ऊंचाई पर बनाया इसका वीडियो, आप भी देखें

एलियंस को लेकर हमारी धरती पर कई सालों से संशय बना हुआ है. दुनिया भर के वैज्ञानिक एलियंस की खोज में लगे हुए है. इन्हे लेकर आए दिन कई तरह के दावें भी किये जा रहे है. अब हाल ही में एक पायलट ने प्रशांत महासागर के ऊपर संदिग्ध यूएफओ फ्लीट देखने की बात कही है. इतना ही नहीं दुनिया उनकी बातों पर विश्वास करे इसलिए उन्होंने सबूत के तौर पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि ये वीडियो कितना सच है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

pilot see ufo in 39 thousand feet height

वीडियो में 12 यूएफओ आ रहे है नज़र
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हाल ही में उड़ान से लौटे एक पायलट ने यह दावा किया कि उन्होंने प्रशांत महासागर के ऊपर उड़ान भरने के दौरान एलियंस के विमान यानि यूएफओ के बेड़े को अपनी आखों से देखा है. जहां वह नज़र आ रहे थे वहां बहुत ज्यादा रौशनी थी.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रोशनी वाले डॉट्स के तीन सेट आसमान में काफी दूर से आते हुए दिखाई देते हैं. शुरू में उनकी संख्या 9 रहती है, लेकिन बाद में वह12 हो जाते हैं. वीडियो के अंत में एक या दो बिंदु फीके पड़ जाते है.

pilot see ufo in 39 thousand feet height

39 हजार फीट पर बनाया गया है ये वीडियो
इस वीडियो में सुना जा सकता है कि पायलट भी आपस में बातें करते है. एक पायलट ने कहा कि मुझे नहीं पता कि वो क्या है? ये कुछ अजीब है. सूत्रों की माने तो यह वीडियो लगभग 39 हजार फीट की ऊंचाई पर बनाया गया है. इसके ऑनलाइन वायरल होने के बाद लोगों ने दावा किया कि वर्षों के बाद देखा गया ये सबसे अच्छा और बड़ा यूएफओ फ्लीट है.

alien

सोशल मीडिया पर लोगों ने किया फ्लेयर्स होने का दावा
आपको बता दें कि जब भी किसी विमान पर हमला होता है तो वह फ्लेयर्स छोड़कर उससे बचने की कोशिश करता है. ऐसे में कई लोगों द्वारा दावा किया जा रहा है कि, ये फ्लेयर्स हैं, जिसे किसी विमान द्वारा छोड़ा होगा. लेकिन इसी बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर ये फ्लेयर्स हैं तो आगे क्यों बढ़ रहे है.

क्योंकि आमतौर पर फ्लेयर्स कुछ ही देर में गायब हो जाते है. इसके साथ ही कुछ लोगों ने दावा किया कि हो सकता है कि वहां से कोई दूसरा विमान गुजर रहा हो, क्योंकि पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र मछली पकड़ने की जगह है. जहां कई तेल और गैस निकालने वाले इलाके भी मौजूद है.

मई में हुई थी इस तरह की अजीबोगरीब घटना
गौरतलब है कि इससे पहले मई में भी अमेरिकी नौसेना को यूएफओ दिखा था. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी जारी हुआ था. उस दौरान यूएसएस ओमाहा के पास एक अंजान चीज नज़र आई. कुछ देर वह समुद्र की सतह पर मंडराती रही. इसके बाद वह पानी के अंदर गायब हो गई. जिसके बाद बहुत से एक्सपर्ट्स द्वारा दावा किया था कि समुद्र के अंदर एलियंस का बेस है.

Related Articles

Back to top button