डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा ने दिखाई अपने बच्चे की पहली तस्वीर, शेयर किया मदरहुड एक्सपीरियंस

बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा (Preity Zinta) काफी दिनों से फिल्मों से दूर है. लेकिन इन दिनों उनके घर खुशियों का माहौल है. दरअसल,प्रीति जिंटा पिछले महीने नवंबर में मां बनी थीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने पति जीन गुडइनफ के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके जरिए उन्होंने मां बनने की गुडन्यूज दी थी. प्रीति जिंटा ने अपनी जिंदगी के इस खुशी के पल को सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर किया था.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर पति जीन गुडइनफ (Gene Goodenough) के साथ फोटो शेयर कर लिखा था, ‘आज आप सभी के साथ हमारी अमेजिंग न्यूज शेयर करना चाहती हूं. मैं और जीन बहुत ज्यादा खुश हैं. हमारे दिलों में बहुत ज्यादा ग्रैटिट्यूड और प्यार भर गया है क्योंकि हमारे घर में दो जुड़वां बच्चों का आगमन हुआ है. इनका नाम जय जिंटा गुडइनफ (Jai Zinta Goodenough) और Gia Zinta Goodenough (जिया जिंटा गुडइनफ) है.’
आपको जानकारी के लिए बता दें कि ये दोनों बच्चे सरोगेसी के जरिये पैदा हुए है. अब जाकर प्रीति जिंटा ने अपने एक बच्चे की पहली तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में वे अपने बच्चे को सीने लगाए हुए देखी जा सकती है.
इमोशनल नज़र आई प्रीति जिंटा
एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर अपने बच्चे के साथ जो तस्वीर शेयर की हैं उसमें आप देख सकते हैं कि लाइट ब्लू कलर के कबल में लिपटा उनका बेबी उनके सीने से लग कर सो रहा है. इसके साथ ही उनके कंधे पर बर्प का कपड़ा भी नज़र आ रहा है. फोटो में बच्चे का चेहरा नहीं नज़र आ रहा है. उन्होंने लिखा है, बर्प क्लॉथ्स, डायपर्स एंड बेबीज… आई एम लव इट ऑल #टिंग.”
View this post on Instagram
स्क्रीन पर लौट सकती है एक्ट्रेस
आपको बता दें कई सालों से फिल्मों से दूर चल रही एक्ट्रेस दोबारा सिल्वर स्क्रीन पर लौटने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो प्रीति जिंटा फिल्म मेकर दानिश रेंजू (Danish Renzu) की अनटाइटल्ड फिल्म से बॉलीवुड में अपना कमबैक कर सकती है. बता दें कि रेंजू की इस फिल्म में प्रीति एक साहसी कश्मीरी महिला के किरदार में नज़र आ सकती है.
इस फिल्म के प्री प्रोडक्शन की सारी तैयारियां कश्मीर में शुरू की जा चुकी है. हालांकि अभी तक उनकी इस फिल्म को लेकर किसी तरह की ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं हुई है.
वहीं दूसरी तरफ ऐसा माना जा रहा है कि, प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो चुका है. एक बड़े निजी अखबार की खबर की माने तो इस फिल्म की शूटिंग 2022 के शुरुआती महीने में शुरू होगी. इसके अलावा प्रीति अन्य कई प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. उनके पास इस समय 2-3 फिल्म के ऑफर है.
प्रीति जिंटा के वर्क फ्रंट के बारे में बात करे तो उन्होंने शाहरुख़ ख़ान के साथ मणि रत्नम की ‘दिल से’ से डेब्यू किया था. उसके बाद वह 1998 में आयी सोल्जर में नज़र आई थी. साल 2000 में प्रीति की फिल्म ‘क्या कहना’ (Kya Kehna) रिलीज हुई जिसने प्रीति को एक कलाकार के रूप में पहचान दिलाई. इसके बाद 2001 में फिल्म ‘दिल चाहता है’ (Dil Chahta Hai) ने उन्हें एक भरोसेमंद एक्टर के रूप में स्थापित किया.