तलाक के बाद पहली बार बोलीं सामंथा, ‘मुझे लगा मैं मर जाऊंगी, कभी कहा था- सेक्स ज़्यादा जरूरी है

बीते कुछ दिनों से दक्षिण भारत की जानी-मानी अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) लगातार सुर्ख़ियों में चल रही हैं. दरअसल, कुछ दिनों पहले ही वे अपने पति और दक्षिण भारतीय अभिनेता नागा चैतन्य से अलग हुई है. दोनों ने हाल ही में तलाक लेकर अपना रिश्ता ख़त्म कर लिया था. इसके बाद से एक्ट्रेस ख़ूब चर्चाओं में बनी हुई हैं.
सामंथा रूत प्रभु ने नागा चैतन्य से अलग होने के बाद पहली बार खुलकर बात की है. उन्होंने बताया है कि आख़िर उन्हें तलाक के बाद कैसा महसूस होने वाला था. अभिनेत्री ने हाल में बताया कि, “उन्हें लगा था कि वह टूट जाएंगी और मर जाएंगी. लेकिन, जैसा कि उन्होंने महसूस किया कि वह अपना जीवन जीने जा रही हैं. सभी मुद्दों के साथ, वह इतनी मजबूत महिला होने के लिए खुद की सराहना करती हैं.”
‘शकुंतलम’ और ‘माजिली’ की अभिनेत्री सामंथा रूत प्रभु ने इस बारे में बात करते हुए आगे बताया है कि, “मैं कभी नहीं जानती थी कि मैं इससे निकल सकती हूं. मुझे खुद पर गर्व है, क्योंकि मुझे कभी नहीं पता था कि मैं इतनी मजबूत हूं.”
सामंथा ने अपने एक हालिया साक्षात्कार में यह भी बताया कि नागा चैतन्य से अलग होने के बाद उनके मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा है हालांकि अभिनेत्री ने बताया कि वे इस बुरे समय में खुद को संभालने में सफल रही थी और उन्होंने बेहतर महसूस करने के लिए अपने तरीके आजमाए थे.यह बयान देकर एक बार फिर से सामंथा फैंस के बीच चर्चा में है. उनके इस बयान पर उनके फैंस ख़ूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
अफ़ेयर के बाद नागा चैतन्य से की थी साल 2017 में शादी…
बता दें कि सामंथा और नागा की शादी साल 2017 में बड़े धूमधाम से हुई थी. शादी से पहली दोनों का अफ़ेयर भी चला था फिर दोनों ने अपने प्यार को नया नाम देकर सात फेरे लिए थे. दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी ने अपने बेटे नागा की शादी में 10 करोड़ रुपये खर्च किए थे. हालांकि जब दोनों ने तलाक लिया तो फैंस के बीच भी निराशा छा गई थी.
दोनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट के सहारे अपने तलाक का ऐलान किया था. दोनों की शादी हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से हुई थी.
‘खाने से ज्यादा जरूरी है सेक्स’…
गौरतलब है कि सामंथा उस समय भी ख़ूब सुर्ख़ियों में रही थी जब उन्होंने खाने से ज्यादा जरूरी ‘सेक्स’ को बताया था. दरअसल, उनसे एक साक्षात्कार में सवाल किया गया था कि, उनके लिए खाना अहम या फिर सेक्स? पहली तो अभिनेत्री न इसका जवाब देना उचित नहने समझा लेकिन बाद में उन्होंने सेक्स को प्राथमिकता दी थी.
सामंथा के वर्कफ़्रंट पर नजर डालें तो उनके पास दो आगामी बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. इनमें से एक का नाम ‘यशोदा’ है.