बॉलीवुड

एक-दूजे के हुए विक्की कौशल और कैटरीना कैफ, रॉयल अंदाज में रचाई शादी

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस कपल ने राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में जयमाला की रस्म पूरी की। हालांकि सोशल मीडिया पर शादी से जुड़ी किसी तरह की तस्वीर यह जानकारी सामने न आए इसके चलते इस शादी को पूरी तरह से सीक्रेट रखा गया है और साथ ही कई तरह के प्रतिबंध और एहतियात बरते गए हैं। हालांकि इसके बावजूद शादी की वेन्यू की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।

katrina kaif

इसके अलावा विक्की और कैटरीना की शादी में पहुंचे मेहमान सिक्स सेंस फोर्ट के गलियारों में भी हुए टहलते नजर आ रहे हैं।

katrina kaif

katrina kaif

वायरल हो रही तस्वीरों में देख सकते हैं कि खिड़की पर एक लहंगा लटका हुआ दिखाई दे रहा है तो वहीं शेरवानी पहने हुए कोई लहंगे के बगल में भी खड़ा दिखाई दे रहा है। इसके अलावा आप देख सकते हैं कि एक दूसरे फोटो में विक्की कौशल के पिता श्याम कौशल भी दिखाई दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने हिंदू रीति रिवाज से शादी की है। ऐसा पहली बार हुआ है जब कैटरीना के परिवार ने हिंदू रीति रिवाज वाली शादी देखी है।

katrina kaif

मीडिया रिपोर्ट की माने तो विक्की कौशल ने अपनी शादी में हल्के गुलाबी कलर की शेरवानी पहनी है और वह सेहरा बांध कर विंटेज कार पर सवार होकर अपनी दुल्हनिया कैटरीना को लेने पहुंचे। साथ ही उन्होंने बारात में दोस्तों संग डांस भी किया। वहीं बात करें कैटरीना कैफ की तो वह बिल्कुल महारानी की तरह लग रही है और शाही अंदाज में डोली में बैठकर कैटरीना की एंट्री हुई है। कहा जा रहा है कि इस कपल ने चारों तरफ से शीशे में बंद मंडप के अंदर 7 फेरे लिए।

katrina kaif

बता दें, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपनी शादी में सीमित लोगों को ही इनवाइट किया है जिनमें 120 लोग ही शामिल हैं। रिपोर्ट की माने तो कैटरीना कैफ की शादी में नेहा धूपिया, अंगद बेदी, गुरदास मान, कबीर खान और उनकी पत्नी मिनी माथुर, वरुण धवन, नताशा दलाल, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रोहित शेट्टी, अली अब्बास जफर, करण जौहर, आलिया भट्ट, शशांक खेतान, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली जैसे सितारे शामिल हुए।

रिपोर्ट की माने तो सात फेरे लेने के बाद विक्की और कैटरीना मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देंगे जिसमें बॉलीवुड और अन्य इंडस्ट्री से जुड़े सारे लोग शामिल होंगे। कहा जा रहा है कि इस शाही शादी का 75% खर्चा अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने उठाया है।

Related Articles

Back to top button