
CDS जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर गुरुवार को दिल्ली पहुंच गया है। विमान से जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत और अन्य शहीदों का भी पार्थिव शरीर लाया गया। जैसे ही बेटियों ने पिता के पार्थिव शरीर को देखा तो फफक कर रो पड़ी। इस दौरान हर किसी की आंखें नम हो गई।
आज पूरा देश इन शहीदों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है तो कहीं भारत माता की जय कारे के नारे लगाए जा रहे हैं। हर तरफ गमगीन माहौल है और हर किसी की आंखों से आंसू छलक रहे हैं। वही पीएम नरेंद्र मोदी ने पालम एयरपोर्ट पहुंचकर CDS रावत और उनकी पत्नी समेत 11 शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पीएम मोदी का चेहरा भी काफी उदास नजर आ रहा था। इस दौरान पीएम मोदी बिपिन रावत की दोनों बेटियों का ढांढस बांधते हुए भी दिखाई दिए।
रिपोर्ट की मानें तो जनरल बिपिन रावत की बड़ी बेटी कृतिका को जब से पिता के निधन की खबर मिली, वह तभी से सदमे में है। वहीं छोटी बेटी तारिणी भी फफक कर रो रही है। इसी दौरान दोनों बेटियों को पीएम मोदी ने ढांढस बंधाया। सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका एक साथ इस दुनिया से चले गए। ऐसे में दोनों बेटियों के सिर से एक साथ ही माता-पिता का साया उठ गया जिसके चलते उन्हें गहरा सदमा लगा है।
यूं तो बिपिन रावत की बेटियों के बारे में सार्वजनिक तौर पर कम ही बात की जाती है। लेकिन कहा जाता है कि बिपिन रावत के लिए उनकी दोनों बेटियां शान हुआ करती थी। अब दोनों ही बेटियां एक साथ माता पिता का साया खो चुकी है। ऐसे में उनके लिए ये बहुत मुश्किलों से भरा हुआ समय है। कृतिका बड़ी बेटी है और उनकी शादी हो चुकी है, फिलहाल वह मुंबई में रहती है। वहीं छोटी बेटी तारिणी दिल्ली में रहती है और हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करती है। माता पिता के निधन के बाद अब इन दोनों बेटियों के ऊपर अपने पूरे परिवार की जिम्मेदारी आ गई है।
इसके अलावा बिपिन रावत के साथ हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर की पत्नी और उनकी बेटी भी पार्थिव शरीर को देखते ही रो पड़ी। इस दौरान उन्हें वहां मौजूद अन्य अधिकारियों ने उन्हें संभाला। बता दें, जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी डॉ. मधुलिका रावत का शुक्रवार 4:00 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले उनका पार्थिव शरीर दर्शन के लिए रखा गया है। इसके बाद दोपहर 2:00 बजे उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी जहां आम लोग भी उनके दर्शन कर पाएंगे।