श्रद्धा आर्या की खूबसूरती में शादी के बाद लगे चार चाँद, 16 श्रृंगार के साथ मंदिर में टेका माथा

टीवी के सबसे मशहूर शो में से एक कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) की फेमस एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Sharddha Arya) अपनी नई जीवन की शुरुआत कर चुकी हैं. श्रद्धा आर्या ने 16 नवंबर 2021 को इंडियन नेवी ऑफिसर राहुल नागल के साथ शादी की थी. शादी के बाद से ही वह जबरदस्त तरीके से सुर्खियों में छाई हुई हैं.
एक तरफ जहां उनकी शादी को 3 हफ्ते का समय बीत चुका है. वही एक्ट्रेस का दुल्हन वाला नूर अभी भी बरकरार है. ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरें इस बात का सबूत हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वह मांग में सिंदूर लगाए और लाल साड़ी पहने बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं.
एक्ट्रेस के पति का था जन्मदिन
दरअसल एक्ट्रेस अपनी शूटिंग से कुछ समय निकालकर अपने पति के जन्मदिन पर दुआएं मांगने मां शारदा के मंदिर में माथा टेकने पहुंची गई थीं. इस दौरान उन्होंने लाल रंग की बनारसी साड़ी केरी की हुई थी, इसके साथ ही उन्होंने सोलह श्रृंगार भी किया हुआ था.
डिज़ाइनर द्वारा तैयार की गई एक्ट्रेस की शादी
अभिनेत्री श्रद्धा आर्या ने जो लाल रंग की साड़ी पहनी थी, उसे उन्होंने Mirraw फैशन लेबल से पिक किया था. साड़ी में गोल्डन थ्रेडवर्क से खूबसूरत बॉर्डर बनाया गया था, जिसके बेस बैकग्रॉउंड में पान की शेप वाले मोटिफ्स को उकेरा गया था.
श्रद्धा बार-बार अपना पल्लू संभालती नज़र आई
इस साड़ी के साथ श्रद्धा आर्या ने मैचिंग कलर का ब्लाउज पहना था, जिसके साथ गोल्डन जरी का हेवी वर्क वाला पल्लू उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था.
दूसरी तरफ वह मंदिर के बाहर बार-बार अपना पल्लू संभालतीं नजर आई. इस गोल्डन वर्क वाली साड़ी के साथ श्रद्धा ने सोने के जेवर भी पहने थे. इस एक्ट्रेस ने डबल लेयर्ड वाले नेकलेस के साथ अपने गले में मंगलसूत्र भी पहना हुआ था. साथ ही उन्होंने बड़े-बड़े झुमके भी पहने हुए थे. इसके साथ में उन्होंने चूड़ा के साथ सोने के कंगन भी केरी किये थे.
मांग में भरा सिंदूर
इस दौरान नई-नवेली दुल्हन बनीं श्रद्धा आर्या ने अपने दुल्हन वाले मेकअप पर भी खास ध्यान रखा था. अदाकारा ने सटल मेकअप के साथ अपने बालों को मिडिल पार्टेड स्टाइल में सजाया था. जिसके साथ न्यूड लिप्स-लाल बिंदी और मांग में सिंदूर उनकी खूबसूरती को ओर भी निखार रहे थे.
कीमत भी है किफायती
अक्सर यह होता है कि जो कपड़े या साड़ी एक्ट्रेस वियर करती है उनकी कीमत लाखों में होती है. जो आम आदमी के बस से बाहर होती है. लेकिन श्रद्धा जिस साड़ी को पहन अपने हुस्न का परचम लहरा रही थीं, उसकी कीमत महज़ 4000 के आसपास है, जो आपको फैशन हाउस की वेबसाइट पर आसानी से मिल जाएगी.
एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या के वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो वह सीरियल कुंडली भाग्य में प्रीता का किरदार निभाते हुए नज़र आ रही है. इस शो में उनके अपोजिट धीरज धूपर हैं. जिनके कैरेक्टर का नाम करण है. दोनों को स्क्रीन पर दर्शकों द्वारा काफी प्यार मिल रहा है. कुंडली भाग्य सृति झा और शब्बीर अहलूवालिया के शो कुमकुम भाग्य का स्पिन ऑफ शो है.