बॉलीवुड

जब सगाई के दिन सायरा बानो को छोड़ प्रेमिका से मिलने जा पहुंचे थे दिलीप कुमार, जानिए क्या थी वजह

हिंदी सिनेमा के ‘ट्रेजडी किंग’ के नाम से पहचाने जाने वाले दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई है। एक्टिंग की दुनिया में दिलीप कुमार का एक बड़ा योगदान माना जाता है और उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से काफी लंबे समय तक दर्शकों का मनोरंजन किया। 11 दिसंबर 1922 को पेशावर, पाकिस्तान में जन्मे दिलीप कुमार ने अपने करियर में ब्लॉकबस्टर फिल्में दी और हर सुपरस्टार के साथ काम किया।

dilip kumar and saira banu

करियर के पीक पर दिलीप कुमार का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ भी जुड़ा। वहीं दिलीप कुमार मधुबाला के दीवाने थे। लेकिन उन्होंने खुद से 22 साल छोटी सायरा बानो को अपना हमसफर बनाया और आखरी दम तक इस जोड़ी ने एक दूसरे का साथ दिया। इनके बीच खास बॉन्डिंग भी देखने को मिलती थी।

वैसे तो दिलीप साहब अब इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन उनसे जुड़े कई किस्से आज भी चर्चा में रहते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं दिलीप कुमार से जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा जब वह अपनी सगाई वाले दिन ही सायरा बानो को छोड़कर अपनी प्रेमिका से मिलने जा पहुंचे थे। आइए जानते हैं क्या था पूरा मामला?

dilip kumar and saira banu

सायरा बानो ने बताया कि जब दिलीप कुमार से उनकी सगाई हो रही थी तो उन्हें जल्दबाजी में ही अपनी सगाई बीच में छोड़कर जाना पड़ा था और इसके पीछे उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड रही थी।

बकौल सायरा बानो, “हम दोनों अपने करियर में खुद को सेटल कर चुके थे। दिलीप साहब ने वास्तव में जितनी फिल्में कीं, उससे कहीं कम फिल्में मैंने कीं। उनके साथ मुझे एडजस्ट करने में कोई मुश्किल नहीं थी। दिलीप साहब जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं। आगे उन्होंने बताया था कि, जिस दिन हमारी सगाई थी, एक लड़की जो उनकी गर्लफ्रेंड थी, नींद की गोलियां खा लेती है। दिलीप साहब को उसके पास जाना पड़ा और उसे समझाना पड़ा था कि वो मुझसे प्यार करते हैं। उन्होंने उसे शांत किया और सगाई समारोह में वापस आ गए।”

dilip kumar and saira banu

इसके अलावा सायरा बानों ने अपने निजी जीवन से जुड़े कई खुलासे किए।

उन्होंने बताया कि, “जब मेरे भाई सुल्तान और मैं इंग्लैंड में पढ़ते थे, मेरी मां नसीम बानो हमें यूरोप में छुट्टी मनाने के लिए ले जाती थीं, हमारी छुट्टियां जुलाई में शुरू होती थी और वो हमें यूरोप घुमाकर फिर हमेशा भारत लाती थीं। मैंने दिलीप साहब की फिल्म ‘आन’ को लंदन में देखा था, और मैंने उन्हें पहली बार मुंबई के महबूब स्टूडियो में देखा था। ये महबूब खान की पार्टी थी, जहां मैं उनसे मिली। यहां मैं उनको देखते ही तुरंत उनके प्यार में पड़ गई थी। मैं तब सिर्फ 12 साल की थी।”

dilip kumar and saira banu

बता दें, दिलीप कुमार और सायरा बानो की उम्र में काफी अंतर था। सायरा बानो उम्र में दिलीप साहब से 22 साल छोटी थी लेकिन फिर भी इस कपल ने 11 अक्टूबर 1966 को शादी रचाई और एक नई मिसाल पेश की। हालाँकि शादी के बाद सायरा बानो कभी मां नहीं बन सकी। इस बात का खुलासा खुद दिलीप कुमार ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘द सबस्टांस एंड द शैडो’ में किया।

उन्होंने कहा था कि, “हकीकत ये है कि 1972 में सायरा पहली बार प्रेग्नेंट हुईं। वह बेटा था (हमें बाद में पता चला)। 8 महीने की प्रेग्नेंसी में सायरा को ब्लड प्रेशर की शिकायत हुई। इस दौरान पूरी तरह से विकसित हो चुके भ्रूण को बचाने के लिए सर्जरी करना संभव नहीं था और दम घुटने से बच्चे की मौत हो गई।”

dilip kumar and saira banu

बता दें, दिलीप कुमार ने अपने फ़िल्मी करियर में ‘मुगले-आजम’, ‘सौदागर’, ‘कर्मा’, ‘देवदास’,’क्रांति’, ‘राम-श्याम’, ‘नया दौर’, ‘दुनिया’, जैसी कई फिल्मों में काम किया था। दिलीप कुमार ने 7 जुलाई 2021 को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली।

Related Articles

Back to top button