जिंदगी के संघर्षों के बारे में बात करते करते रोने लगे धर्मेंद्र, मलाइका अरोड़ा भी हुई इमोशनल

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को बॉलीवुड का ‘हीमैन’ कहा जाता है। धर्मेंद्र ने काफी लंबे समय तक फिल्म इंडस्ट्री में काम किया और उन्होंने लाखों दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। धर्मेंद्र का पूरा परिवार यानी की पत्नी हेमा मालिनी, बेटे सनी देओल और बॉबी देओल के साथ बेटी ईशा देओल भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है।
आज भी धर्मेंद्र की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है और उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। इसी बीच धर्मेंद्र ने पापुलर शो ‘इंडियास बेस्ट डांसर’ में शिरकत की। इस दौरान धर्मेंद्र के साथ अभिनेत्री आशा पारेख भी दिखाई दी। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अभिनेता धर्मेंद्र रोते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल, शो पर इन दोनों ही कलाकारों ने कंटेस्टेंट का डांस देखा और पुराने दिनों को याद करने लगे। इसी बीच शो में रक्तिम और आर्यन नाम के कंटेस्टेंट ने ‘आपकी नजरों ने समझा’ गाने पर परफॉर्मेंस दिया, जिसमें उन्होंने धर्मेंद्र व उनके बेटे सनी देओल की कहानी दिखाई। इस परफॉर्मेंस को देखते ही धर्मेंद्र की आंखों से आंसू छलक पड़े और उन्होंने पुराने दिनों को याद किया। वहीं बगल में बैठी मलाइका अरोड़ा और गीता कपूर के साथ आशा पारेख भी इमोशनल होती नजर आ रही है।
View this post on Instagram
इस दौरान धर्मेंद्र कहते हैं कि, “जिंदगी जब तक हम जिंदा हैं, एक जद्दोजहद है। यह जद्दोजहद खत्म नहीं होगी, यही चीज हमें लिये जा रही है। इस जद्दोजहद ने आप लोगों को यहां तक पहुंचाया है और यही चीज आपको और भी आगे ले जाएगी। मैंने भी बहुत जद्दोजहद की हैं और आज भी कर रहा हूं।” इसके आगे उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ी एक सीख को लेकर कहा कि, “वक्त पर सवार हो जाओ, वरना वक्त आप पर सवार हो जाएगा। वक्त की एक नकारात्मक चीज भी है।”
इसके साथ धर्मेंद्र ने कविता कहते हुए कहा कि, “उड़ाए लिए फिरता था जो वक्त, आज दामन छुड़ाने लगा। बंद होने लगे हैं सब दरवाजे मुझपर, जमाना खिड़कियों से तमाशा देखने लगा।”
वहीं बात करें धर्मेंद्र की निजी जिंदगी के बारे में तो उनकी शादी साल 1980 में अभिनेत्री हेमा मालिनी से हुई थी। कहा जाता है कि हेमा से शादी करने के लिए धर्मेंद्र को इस्लाम कबूल करना पड़ा था क्योंकि उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर ने उन्हें तलाक देने से इनकार कर दिया था। धर्मेंद्र और हेमा की बेटियां ईशा देओल और आहना देओल की शादी हो चुकी है और वह अपने निजी जिंदगी में व्यस्त हैं।
बात करें धर्मेंद्र की अपकमिंग फिल्म के बारे में तो वह जल्दी ही फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में दिखाई देंगे। इस फिल्म का निर्देशन करण जौहर द्वारा किया जा रहा है। फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुख्य किरदार में दिखाई देंगे। धर्मेंद्र के अलावा फिल्म में शबाना आज़मी और जया बच्चन भी मुख्य किरदार में नजर आने वाली है। यह फिल्म साल 2023 में रिलीज होने वाली है।