मां बंगाली और पिता जर्मन, फिर भी मुस्लिम सरनेम लगाती है दिया मिर्जा, जानें वजह
शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी दीया मिर्जा, फिर 39 की उम्र में रचाई एक बेटी के पिता से शादी

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री दीया मिर्जा को भला कौन नहीं जानता। उन्होंने अपनी शानदार अदाकारी और बेफिक्रे अंदाज से लाखों दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। यूं तो दीया मिर्जा कम ही फिल्मों में नजर आई है लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक खास पहचान जरूर बनाई है। दीया मिर्जा ने साल 2001 में ‘रहना है तेरे दिल में’ के जरिए बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा। इसके बाद वह कई फिल्मों में दिखाई दी। आज हम आपको बताने जा रहे हैं दीया मिर्जा के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें जिन्हें कम ही लोग जानते हैं।
दीया मिर्जा का बचपन
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार दिया मिर्जा का बचपन काफी मुश्किलों भरा रहा है। महज 16 साल की उम्र में ही दिया मिर्जा ने मल्टीमीडिया कंपनी में काम करना शुरू कर दिया था। दीया मिर्जा का असल नाम ‘दीया हैंडरिच’ है, ऐसे में उनके नाम के पीछे एक दिलचस्प कहानी है जिसे शायद ही कोई जानता होगा।
दरअसल, दीया के पिता फ्रैंक हैंडरिच एक जर्मन इंटीरियर डिजाइन थे तो वही उनकी मां दीपा मिर्जा बंगाली है। एक रिपोर्ट की मानें तो दिया महज 6 साल की थी तभी उनके माता-पिता अलग हो गए थे और जब वह 9 साल की हुई, तब उनके पिता इस दुनिया को छोड़ कर चले गए। इसके बाद दिया मिर्जा की मां ने अजीज मिर्जा से शादी रचाई।
दीया मिर्जा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अपने सौतेले पिता से बहुत प्यार करती थी और वह एक बहुत अच्छे पिता थे, साथ ही वह उनकी बहुत इज्जत करती थी। यही वजह है कि उन्होंने अपना सरनेम मिर्जा रखा लेकिन दीया मिर्जा के सौतेले पिता अजीज मिर्जा का भी साल 2004 में निधन हो गया।
पहली शादी हुई असफल
9 दिसंबर 1981 को हैदराबाद में जन्मी दीया मिर्जा ने साल 2000 में मिस इंडिया एशिया पेसिफिक का ताज अपने नाम किया था जिसके बाद वह काफी सुर्खियों में रही थी। इसके बाद ही उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिला। फिल्मी दुनिया के साथ-साथ दिया मिर्जा की पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में रही है। दीया मिर्जा ने 18 अक्टूबर साल 2014 में अपने बिजनेस पार्टनर साहिल संघा संग शादी रचाई थी। लेकिन दीया मिर्जा की ये शादी ज्यादा दिन नहीं चली और साल 2019 में दोनों का तलाक हो गया।
दूसरी शादी से पहले ही हुई प्रेग्नेंट
पति से अलग होने के बाद दीया मिर्जा ने अपने नए प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की। इसके बाद दीया मिर्जा बिजनेसमैन वैभव रखी को दिल दे बैठी और साल 2021 की शुरुआत में इन दोनों ने हिंदू रीति-रिवाजों से शादी रचा ली। दीया मिर्जा ने कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी और परिवार के बीच ही शादी रचाई थी। दीया की शादी की सभी रस्में उनके पाली स्थित बंगले में संपन्न हुई। दीया की शादी की सबसे खास बात यह है कि इस कपल की शादी महिला पंडित ने करवाई थी।
बात करें दीया मिर्जा के दूसरे पति वैभव रेखी की तो वह एक बेटी के पिता है। उनका अपनी पहली पत्नी से तलाक हो चुका है। दिया मिर्जा अपनी दूसरी शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थी। ऐसे में शादी करने के महज कुछ दिनों बाद ही उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी का खुलासा कर दिया था। इसके बाद इसी साल अगस्त में उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया।