लॉकडाउन में ये फिल्में सिनेमाघरों में नहीं हो पाई रिलीज तो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर हुआ ये हाल

देश में लॉकडाउन के चलते सारे सिनेमाघर भी बंद पड़े हैं। जिसके कारण फिल्मों को ऑन डिमांड वीडियो प्लेटफॉर्म्स या ऑटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ही रिलीज़ किया जा रहा है। इन फिल्मों में से कई फिल्में ऐसी हैं जिन्हें थिएटर्स के लिए प्रोड्यूस किया गया था लेकिन लॉकडाउन के कारण ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज किया जा रहा है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताएंगे जो हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जैसे अमेज़न प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और ज़ी 5 पर रिलीज़ हुई है ताकि आप इन फिल्मों को मिस न करें और घर बैठे इन फिल्मों का लुत्फ उठा सकें।
-
गुलाबो सिताबो-
इन्हीं में से एक फिल्म है गुलाबो सिताबो, जिसे थियेटर्स पर प्रदर्शित करने के लिए बनाया गया था। लेकिन अब ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज किया गया है। फिल्म को 12 जून को रिलीज़ किया गया है। अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टाटर इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में अमिताभ बच्चन एक मकान मालिक की भूमिका निभा रहे हैं जबकि आयुष्मान खुराना ने एक किराएदार का किरदार अदा किया है। फिल्म को शूजिक सरकार ने निर्देशित किया है।
-
चोक्ड-
नोटबंदी की घटना को दिखाने वाली फिल्म चोक्ड-पैसा बोलता है को अनुराश कश्यप को डायरेक्ट किया है। सिनेमाघरों के खुलने की अनिश्चितता को देखते हुए ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध कराई गई है। इसमें संयमी खेर और रोशन मैथ्यू ने मुख्य किरदार निभाये हैं। फिल्म, मुंबई में रहने वाले एक मिडिल क्लास फैमिली की स्टोरी पर आधारित हैं जिसमें नोटबंदी की घटना को प्रदर्शित किया गया है।
-
मकेतूघू-
लॉकडाउन में इस फिल्म को ज़ी5 पर रिलीज़ कर दिया गया है। बता दें कि नवाज़उद्दीन सिद्दीकी स्टारर घूमकेतू कई सालों से अपने रिलीज़ होने के इंतज़ार में थी। लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से फिल्म रिलीज़ नहीं हो पा रही थी। आखिरकार लॉकडाउन में फिल्म रिलीज़ हो ही गई। मूवी एक ऐसे शख्स की कहानी है जो फ़िल्म इंडस्ट्री में लेखक बनने का सपना लेकर आता है। बता दें कि फिल्म में अनुराग कश्यप ने भी एक्टिंग की है।
-
चिंटू का बर्थडे-
ये फिल्म ज़ी5 ओरिजिनल है। ये कहानी जंग में डूबे इराक के आसपास घूमती है। ऐसी स्थिति के बावजूद माता-पिता अपने बेटे का जन्मदिन मनाने चाहते हैं। फिल्म में विनय पाठक और तिलोत्तमा शोम ने लीड रोल अदा किया है। इसे देवांशु और सत्यांशु ने इसे डायरेक्ट किया है।
-
मिसेज सीरियल किलर-
ये एक सस्पेंस थ्रिलर है। जिसमें मनोज बाजपेयी, मोहित रैना और जैकलीन फर्नांडिस मुख्य किरदारों में नज़र आ रहे हैं। फिल्म को शिरीष कुंदर ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स ओरिजिनल है।
-
वॉट आर द ऑड्स-
वॉट आर द ऑड्स को अभय देओल ने प्रोड्यूस किया है और मूवी में अभय ही लीड रोल में हैं। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध कराया गया है। इसमें यशस्वीनी दयामा, करणवीर मल्होत्रा, मोनिका डोगरा, मनु ऋषि और सुलभा आर्य भी मुख्य किरदारों में हैं। फिल्म को मेघा रामास्वामी ने निर्देशित किया है। ये फिल्म ऐसे दो लोगों की कहानी पर आधारित है जो संयोग से दोस्त बनते हैं और साथ में दिन गुज़ारते हैं।
-
बमफाड़-
बमफाड़ के ज़रिए परेश रावल के बेटे आदित्य रावल ने डेब्यू किया है। फिल्म का निर्देशन राजन चंदेल ने किया है। फ़िल्म में अर्जुन रेड्डी फेम एक्ट्रेस शालिनी पांडेय फीमेल लीड में थीं। यह छोटे शहर की प्रेम कहानी पर आधिरत है।