दीया मिर्जा ने बेटे की पहली रंगीन फोटो की शेयर, नन्हे हाथों में मां की उंगली पकड़े नजर आए अव्यान

बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा दीया मिर्जा को भला कौन नहीं जानता। भले ही दीया मिर्जा फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं। परंतु वह सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। दीया मिर्जा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और यह अपने फैंस के बीच आए दिन कोई न कोई पोस्ट साझा करती रहती हैं, जिनको फैंस के द्वारा काफी पसंद किया जाता है।
काफी लम्बे समय से दीया मिर्जा अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई थीं परंतु इसी साल दीया मिर्जा मां बनी हैं, जिसकी जानकारी अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से फैंस दी थी। दीया मिर्जा ने जब से ये खुशखबरी अपने फैंस के बीच शेयर की थी, तब से ही फैंस उनकी बेटे की पहली झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
अब फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है। जी हां, दीया मिर्जा ने बेटे अव्यान के 4 महीने पूरे होने के बाद उनकी तस्वीर फैंस के बीच शेयर कर एक बेहतरीन और बड़ा उपहार दिया है। इसके साथ ही अभिनेत्री दिया मिर्जा अपनी बेटे को खास नाम से पुकारती दिखीं।
सबसे पहले जान लीजिए कि दीया मिर्जा ने साल 2014 में बिजनेसमैन साहिल संघा से विवाह किया था परंतु यह दोनों साल 2019 में एक-दूसरे से अलग हो गए। दीया मिर्जा ने साहिल संघा के साथ 5 साल की शादी का रिश्ता तोड़ते हुए 15 फरवरी 2021 को बिजनेसमैन वैभव रेखी संग विवाह किया। हालांकि वैभव रेखी की भी यह दूसरी शादी है। इससे पहले वह योग और लाइफस्टाइल कोच सुनैना के पति थे। दोनों की एक बेटी समायरा भी है।
जब दीया मिर्जा ने वैभव रेखी के साथ शादी की तो इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपना बेबी बम्प फ्लॉन्ट कर मां बनने की खुशखबरी शेयर की। लेकिन अब दीया मिर्जा ने अव्यान के 4 महीने पूरे होने के बाद उनकी पहली रंगीन फोटो फैंस के साथ शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने एक बेहद खास नोट भी लिखा है।
अभिनेत्री दिया मिर्जा ने बेटे की रंगीन तस्वीर शेयर कर यह लिखा है कि “हमारा छोटा सा मोगली आज 4 महीने का हो गया। अव्यान आजाद, भगवान करे तुम हमारी अनंत खूबसूरत अद्भुत और जादुई इस दुनिया की साक्षी बनो। जीवन का चक्र तुम्हारे आसपास ही पूरा होता है।”
अभिनेत्री दीया मिर्जा के द्वारा जो तस्वीर शेयर की गई है उसमें आप सभी लोग देख सकते हैं कि अभिनेत्री की बेटे अव्यान पलंग पर लेटे हुए हैं और वह दूसरी तरफ देखते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि इस दौरान अव्यान ने बड़े ही प्यार से अपने नन्हें हाथों से अपनी मां की उंगली पकड़ी हुई है, जो इस तस्वीर को बहुत परफेक्ट बनाती हुई नजर आ रही है।
आखिर में आपको बता दें कि बॉलीवुड की अभिनेत्री दीया मिर्जा ने 14 मई को अपने बेटे अव्यान को जन्म दिया था। अव्यान के जन्म के 2 महीने के बाद अभिनेत्री ने उनके जन्म की जानकारी फैंस के बीच साझा की थी। इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया था कि कुछ कॉम्प्लिकेशन की वजह से उन्होंने प्री मैच्योर बेबी को जन्म दिया है। दिया मिर्जा के द्वारा शेयर की गई पोस्ट पर प्रियंका चोपड़ा से लेकर ताहिर कश्यप और संगीता बिजलानी तक, हार्ट इमोजी ड्रॉप कर अपना प्यार बरसाया है।