बॉलीवुड

सुशांत सिंह राजपूत के वो डायलॉग जिन्होंने लोगों को दी जिंदगी जीने की सीख

बॉलीवुड के युवा एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह चुके हैं। इस खबर न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर सुनकर उनके फैंस भी काफी शॉक में हैं। स्टार्स से लेकर राजनेताओं तक और क्रिकेटर्स तक सभी ये खबर सुनकर शॉक में हैं। कोई मानने को तैयार नहीं है कि सुशांत अब इस दुनिया में नहीं रहे।

कुछ समय पहले ही सुशांत सिंह की छिछोरे फिल्म आई थी जिसमें उन्होंने दो बेहद ही मजबूत बातें की थी। पहली बात कि कोशिश करते रहना चाहिए और दूसरी बात की हार नहीं मारनी चाहिए। लेकिन एक्टर ने ये दोनों ही बातें नहीं मानी और वो ठोस कदम उठा लिया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। आपको सुशांत की फिल्म छिछोरे के कुछ ऐसे बेहतरीन डायलॉग्स के बारे में बताते हैं जो आपको हमेशा उनकी याद दिलाते रहेंगे।

फिल्म छिछोरे

‘हम हार जीत, सक्सेस फेलियोर में इतना उलझ गए हैं कि जिंदगी जीना भूल गए हैं। जिंदगी में अगर कुछ सबसे ज्यादा इंपॉर्टेन्ट है तो वो है खुद की जिंदगी’

‘जिंदगी में अगर कुछ सबसे ज्यादा इंपॉर्टेन्ट है तो वो है खुद की जिंदगी’

‘ये काम भी कितनी चालू चीज है ना, जब काम को टाइम चाहिए होता है, तो फैमिली एडजस्ट करती है न और जब फैमिली को टाइम चाहिए तो काम को तो एडजस्ट करना पड़ेगा’

डायरेक्टर ने कहा- सुशांत का यह कदम मेरी समझ से परे है

वहीं सुशांत के सुसाइड करने के बाद ‘छिछोरे’ मूवी के डायरेक्टर नितेश तिवारी को भी बहुत बड़ा झटका लगा है। उन्होंने मीडिया फार्म से बात करते हुए कहा, ‘क्या कहूं। समझ नहीं आ रहा। ये मेरी समझ से बाहर है। मुझे नहीं पता कि सुशांत ने ऐसा क्यों किया। ये मेरे लिए ट्रैजडी की तरह है।’

शादी करने वाले थे सुशांत

सुशांत की मौत के बाद ऐसी भी खबरें सामने आ रही हैं एक्टर बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले थे जिसके लिए उनके घरवाले पटना से मुंबई आ रहे थे। पूछताछ के दौरान उनके चचेरे भाई ने खुलासा किया कि सुशांत नवंबर में शादी करने जा रहे थे।

पूरा मामला

गौरतलब है सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर रविवार दोपहर करीब ढाई बजे हर तरफ फैल गई। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात और रविवार की सुबह तक सब ठीक था लेकिन सुशांत जब अपने बेडरुम में गए तो फिर कभी नहीं लौटे। जब उनके नौकर ने दरवाज़ा खटखटाया तो अंदर से कोई भी आवाज़ नहीं आई। नौकर ने दोस्तों को ये बात बताई, दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर जो देखा वो यकीन करने वाला नहीं था। सुशांत की लाश फांसी के फंदे से झूल रही थी। शुरुआती जांच पड़ताल में तो उनके डिप्रेशन की बात सामने आई है। फिलहाल क्राइम ब्रांच पुलिस तहकीकात करने में जुटी है। इसके अलावा उनके डॉक्टर से भी बात की जाएगी जो उनके डिप्रेशन का इलाज कर रहे थे।

Related Articles

Back to top button