कुछ दिनों बाद शादी करने वाले थे सुशांत सिंह राजपूत, भाई ने किया खुलासा

बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उनके निधन की खबर सुनकर हर कोई सन्न रह गया है। बताया जा रहा है कि सुशांत पिछले 6 महीने से डिप्रेशन से जूझ रहे थे। पुलिस को भी उनके घर से डिप्रेशन के इलाज की फाइलें मिली है। अब खबरें मिल रही है कि सुशांत सिंह राजपूत बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले थे जिसके लिए उनके घरवाले पटना से मुंबई आ रहे थे।
शादी करने वाले थे सुशांत-
फिलहाल, सुशांत के पिताजी पटना से मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं और सोमवार को उनका अंतक्रिया किया जाएगा। पूछताछ के बीच उनके चचेरे भाई ने खुलासा किया कि सुशांत नवंबर में शादी करने जा रहे थे। बता दें कि उनका गांव बिहार के पूर्णियां जिले के मलडीहा में है। उनके चचेरे भाई पन्ना सिंह ने ये तो नहीं बताया कि शादी किससे तय हुई थी लेकिन उन्होंने कहा कि शादी मुंबई में होनी थी।
शादी के लिए हो रही थी तैयारियां-
सुशांत सिंह राजपूत के भाई पन्ना सिंह ने कहा कि पिछले हफ्ते ही चाचा (सुशांत के पिताजी) की इस बात की जानकारी दी थी कि सुशांत की शादी नवंबर में है। मुंबई चलना है, तैयारी कर लेना। पन्ना सिंह ने बताया कि इसके अलावा कोई बात नहीं बताई गई थी।
पूरा मामला-
गौरतलब है सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर रविवार दोपहर करीब ढाई बजे हर तरफ फैल गई। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात और रविवार की सुबह तक सब ठीक था लेकिन सुशांत जब अपने बेडरुम में गए तो फिर कभी नहीं लौटे। सुशांत शनिवार की रात से दोस्तों के साथ थे, सुबह तक उनके दोस्त उन्हीं के ही साथ थे। जब उनके नौकर ने दरवाज़ा खटखटाया तो अंदर से कोई भी आवाज़ नहीं आई। नौकर ने दोस्तों को ये बात बताई, दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर जो देखा वो यकीन करने वाला नहीं था। निधन हो चूका था।
शुरुआती जांच पड़ताल में तो उनके डिप्रेशन की बात सामने आई है। फिलहाल क्राइम ब्रांच पुलिस तहकीकात करने में जुटी है। राजपूत किसी आर्थिक तंगी का सामना तो नहीं कर रहे थे इसके लिए उनके अकाउंट की डिटेल्स को भी मंगवाया गया है। इसके अलावा उनके डॉक्टर से भी बात की जाएगी जो उनके डिप्रेशन का इलाज कर रहे थे।
ये सारी जुड़ती हैं कड़ियां-
हालांकि निधन की वजह पूरी तरह से साफ तो नहीं हो पाई है। लेकिन कुछ कड़ियों को जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने पिछले हफ्ते ही एक बिजनसमैन से सगाई की थी। इसके अलावा उनकी मैनेजर ने भी पांच दिन पहले ही खुद की जान ले ली थी । सूत्रों के मुताबिक इस घटना को लेकर सुशांत से भी पूछताछ की गई थी। वहीं, सुशांत सिंह राजपूत के घरवालों का कहना है कि वे किसी बंगाली लड़की से परेशान थे। पिता ने बताया कि कुछ दिनों के बाद वे अपने बेटे से मिलने जा ही रहे थे कि उनको ये बुरी ख़बर मिल गई। सुशांत के मामा ने इस मामले की न्यायिक जांच करने की मांग कर रहे हैं।