बॉलीवुड

शादी के बाद विक्की-कैटरीना ने मनाया पहला क्रिसमस, एक-दूसरे की बाहों में आए नजर

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बाद अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर चुके हैं। हाल ही में यह कपल अपने नए घर में शिफ्ट हुआ है। शादी के बाद ही जहां विक्की कौशल फिल्म की शूटिंग के लिए रवाना हो गए थे तो वहीं कैटरीना कैफ भी अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारी में जुटी हुई है।

इसी बीच क्रिसमस के मौके पर विक्की कौशल कैटरीना के साथ इंजॉय करने के लिए वापस घर आ गए हैं। इस कपल ने अपने नए घर को बहुत ही खूबसूरत तरीके से सजाया हुआ है। क्रिसमस के मौके पर दोनों ही पति पत्नी एक दूसरे के साथ बहुत खुश नजर आ रहे हैं। जहां विक्की ने कैटरीना को प्यार भरी झप्पी देकर क्रिसमिस विश किया तो वहीं कैटरीना भी पति विक्की के प्यार में डूबी नजर आई।

बता दें, शादी के बाद विक्की और कैटरीना की यह पहली तस्वीर है जिसमें यह दोनों एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर इस कपल की यह तस्वीर काफी पसंद की जा रही है और अब तक इसे ढेरो लाइक्स मिल चुके हैं। पत्नी कैटरीना के साथ इस खूबसूरत तस्वीर को शेयर करते हुए विक्की कौशल ने कैप्शन में लिखा कि, “मैरी क्रिसमस” और साथ ही एक हार्ट और क्रिसमस ट्री का इमोजी भी लगाया हुआ है। वहीं कैटरीना कैफ ने सिर्फ क्रिसमस ट्री की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर फैंस को बधाई दी है।

शेयर की गई इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि, विक्की कौशल व्हाइट शर्ट और पेस्टल पिंक पेंट में दिखाई दे रहे हैं तो वहीं कैटरीना कैफ फ्लोरल प्रिंट क्रीम कलर की ड्रेस पहनी हुई नजर आ रही है जिसमें वह हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही है।

katrina kaif

बता दें, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के साथ कैटरीना की बहन इजाबेल भी नजर आई और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी क्रिसमस की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की। इसाबेल कैफ जल्दी ही फिल्म ‘Time to dance’ में नजर आने वाली है। उनकी यह फिल्म पहली होगी।

 

katrina kaif

वहीं बात करें कैटरीना कैफ की तो वह जल्दी ही सलमान खान के साथ फिल्म ‘टाइगर-3’ में दिखाई देंगी। इसके अलावा भी कैटरीना कैफ फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ में नजर आने वाली है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के निर्देशक श्री राम राघवन के साथ कैटरीना कैफ काम करने के लिए काफी उत्साहित है।

katrina kaif

उन्होंने डायरेक्टर के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि, “मैं हमेशा से श्रीराम सर के साथ काम करना चाहती थी, जब थ्रिलर दिखाने वाली कहानियों की बात आती है। तो वो एक मास्टर हैं और उनके साथ काम करना सम्मान की बात है। उनके द्वारा निर्देशित की जाने वाली और रमेश तौरानी द्वारा निर्मित इस फिल्म के लिए विजय सेतुपति के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।”

katrina kaif

बता दें, कैटरीना और विक्की कौशल 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेन्स फोर्ट बरवाड़ा में शादी के बंधन में बंधे थे। इस कपल की शादी में केवल परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। इनकी शादी पूरी तरह से सीक्रेट रखी गई थी। इसके बाद दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर शादी की जानकारी दी थी।

Related Articles

Back to top button