इंडस्ट्री के किन लोगों से परेशान थे सुशांत, फैन्स ने नाम पूछा तो शेखर कपूर ने दिया ये जवाब

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही जहां एक ओर सब हैरान हैं वहीं, बॉलीवुड इंडस्ट्री को काफी ट्रोल किया जा रहा है। खुद बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े लोग सामने आकर यहां की गंदी हकीककत से पर्दा उठा रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मुद्दे ने बॉलीवुड के गलियारों में हलचल पैदा कर दी है।
ग्लैमर इंडस्ट्री पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। लोग बॉलीवुड को परिवारवाद को लेकर काफी ट्रोल कर रहे हैं। परिवादवाद को लेकर कई बॉलीवुड सिलेब्स पर निशाना साधा जा रहा है। ऐसे में शेखर कपूर के एक ट्वीट ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की सच्चाई पर तमाचा जड़ दिया है।
Sir if you know about the Truth please speak up so you can save may more life ?
— Vinay goswami (@vinaygoswami24) June 16, 2020
फैन्स ने शेखर कपूर से पूछा नाम-
दरअसल, निर्देशक शेखर कपूर ने खुलासा किया था कि कई महीनों से सुशांत और उनकी बहुत अच्छी बातचीत थी। शेखर ने अपने फिल्म पानी के लिए सुशांत को साइन किया था। जिसके लिए उन्होंने पूरी तैयारियां भी शुरू कर दी थी। हालांकि किन्हीं कारणों के चलते ये फिल्म नहीं बन पाई। फिल्म को लेकर शेखर कपूर और सुशांत सिंह राजपूत में अच्छी बातचीत होती थी। दोनों घंटों फोन पर बात किया करते थे।
शेखर ने बताया था कि सुशांत कई बार बात करते करते रो पड़ते थे। वो काफी परेशान रहते थे। सुशांत के निधन के बाद शेखर कपूर ने ट्वीट के ज़रिए बताया था कि वो जानते हैं कि इंडस्ट्री में कौन सुशांत को परेशान करता था। जिसके बाद फैन्स शेखर कपूर से उन लोगों के नाम पूछ रहे थे। अब शेखर कपूर ने इसका जवाब दिया है।
शेखर कपूर को टैग करते हुए एक यूजर ने लिखा कि ‘सर अगर आपको सच्चाई पता है तो उसे बता दीजिए। कई दूसरे लोगों की जान बच जाएगी।’ एक अन्य यूजर ने कहा कि ‘आपको उस लॉबी के खिलाफ बोलना चाहिए।’
शेखर कपूर का जवाब-
यूजर्स के लगातार ट्वीट्स के बाद शेखर कपूर ने लिखा ‘कुछ लोगों का नाम लेने का कोई फायदा नहीं है। वो खुद एक उत्पाद की तरह हैं और ‘सिस्टम’ के शिकार हैं। अगर आप वाकई परवाह करते हैं, अगर आप वाकई गुस्से में हैं तो उस सिस्टम को सही करने की कोशिश करें। कोई अकेला नहीं बल्कि यहां सभी को जुटना होगा।’
I knew the pain you were going through. I knew the story of the people that let you down so bad that you would weep on my shoulder. I wish Iwas around the last 6 months. I wish you had reached out to me. What happened to you was their Karma. Not yours. #SushantSinghRajput
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) June 15, 2020
गौरतलब है कि इससे पहले अपने ट्विटर हैंडल पर शेखर कपूर ने लिखा था कि मुझे पता है तुम किस दर्द से गुजर रहे थे। मुझे पता है जिन लोगों ने तुम्हें नीचा दिखाया। तुम मेरे कंधे पर सिर रखकर रोए भी थे। काश मैं पिछले छह महीने तुम्हारे साथ होता। काश तुम मुझ तक पहुंचते। जो भी हुआ वो उनके कर्म थे, तुम्हारे नहीं।
सुशांत में सीखने की ललक थी-शेखर
इतना ही नहीं इंस्टाग्राम लाइव के ज़रिए शेखर कपूर ने और भी खुलासे किए थे। उन्होंने बताया था कि सुशांत फिल्म पानी में गोरा का किरदार निभाने वाले थे। सुशांत में सीखने की ललक थी। इसीलिए वो मेरे साथ हर प्रोडक्शन डिजाइन में मीटिंग में जाता था। वीएफएक्स की मीटिंग्स को अटैंड करता था। वर्कशॉप में भी जाया करता था। उसके अंदर चीजों को लेकर उत्सुकता थी और सीखने की ज़बरदस्त इच्छा।