भाई के साथ खड़ी ये बच्ची अपने समय की थी टॉप हीरोइन, 19 की उम्र में छोड़ गई दुनिया, पहचाना आपने?

बॉलीवुड एक ऐसी जगह है, जहां पर हर कोई अपना करियर बनाने का सपना देखता है परंतु सिर्फ सपने देखने से ही कुछ नहीं होता है। अगर बॉलीवुड में खुद को स्थापित करना है तो इसके लिए कड़ी मेहनत और संघर्ष करना पड़ता है। कई बार देखा गया है कि मेहनत और संघर्ष से लोग बॉलीवुड में कदम रख तो लेते हैं परंतु ज्यादा समय तक इंडस्ट्री में टिक नहीं पाते हैं। ऐसे कम ही लोग होते हैं जो फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय तक टिके रहते हैं।
अक्सर देखा गया है कि बॉलीवुड के ऐसे कई सितारे हैं जो बेहद कम समय में अपने बेहतरीन अभिनय के बलबूते अच्छा खासा नाम कमा लिया हैं और आज भी वही कई सितारे बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी बहुत से सितारे सक्रिय रहते हैं, जो अपनी पुरानी तस्वीरों को साझा करते रहते हैं।
वैसे बॉलीवुड सितारों की हर एक तस्वीर को देखना उनके फैंस को बहुत पसंद आता है। खासकर यह सितारे पहले कैसे दिखते थे? क्या करते थे? और उनका लाइफस्टाइल कैसा था? इस तरह की बहुत सी बातें जानने के लिए उनके फैंस बहुत ज्यादा उत्सुक नजर आते हैं।
इसी बीच हम आपको एक सुपरस्टार अभिनेत्री के बचपन की तस्वीर दिखाने वाले हैं। इस तस्वीर में यह सुपरस्टार हीरोइन अपने भाई के साथ खड़ी हुई नजर आ रही है। परंतु दुख की बात यह है कि अब यह अभिनेत्री इस दुनिया में नहीं रही। जी हां, इस अभिनेत्री ने बेहद कम उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था लेकिन इस अभिनेत्री के फैंस आज भी जमकर प्यार लुटाते हुए नजर आते हैं।
आपको बता दें कि तस्वीर में अपने भाई के साथ नजर आ रही यह अभिनेत्री बहुत ही कम उम्र में सुपरस्टार बन गई थीं। महज 19 साल की कम उम्र में ही यह सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंच गई थीं। इतनी कम उम्र में इस अभिनेत्री ने ऐसा मुकाम हासिल कर लिया था कि उसे दौर में नामचीन अभिनेत्रियों तरसती थीं। इतना ही नहीं बल्कि इस अभिनेत्री की कामयाबी से फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्रियां जलती भी थीं।
क्या आप लोगों ने इस तस्वीर में भाई के साथ नजर आ रही अभिनेत्री को अभी तक पहचाना क्या? हो सकता है कि आप लोगों में से कई लोगों ने इस अभिनेत्री को पहचान लिया होगा। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो अभी तक इस अभिनेत्री को पहचान नहीं पाएं होंगे। तो चलिए हम आपको बता देते हैं कि आखिर यह अभिनेत्री कौन है। दरअसल, भाई के साथ नजर आ रही यह अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि अपने जमाने की टॉप हीरोइन रह चुकीं दिव्या भारती हैं।
दिव्या भारती ने बेहद कम उम्र में ही बॉलीवुड में अच्छा खासा नाम कमा लिया था। दिव्या भारती बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। जिनमें से रंग, शोला और शबनम, दीवाना, विश्वात्मा, दिल का क्या कसूर जैसी हिट फिल्में शामिल हैं। दिव्या भारती अपने समय के सबसे ज्यादा वेतन लेने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार थीं।
दिव्या भारती ने जाने-माने फिल्म निर्माता और निर्देशक साजिद नाडियाड वालों से विवाह किया था। 25 फरवरी 1974 को दिव्या भारती का जन्म हुआ था परंतु महज 19 साल की उम्र में 5 अप्रैल 1993 को यह इस दुनिया को अलविदा कह कर चली गईं। ऐसा बताया जाता है कि दिव्या भारती ने अपने फ्लैट की बालकनी से कूदकर अपनी जान दे दी थी परंतु अभी तक उनकी मौत एक रहस्य ही बनी हुई है।