बेशुमार दौलत होने के बावजूद भी बॉलीवुड की इन 6 हस्तियों ने दे दी अपनी जान, जानिए वजह

आज की मॉडर्न पीढ़ी डिप्रेशन और तनाव से जूझ रही है. इसके पीछे एक नहीं कई कारण हो सकते हैं. कुछ लोगों को पढ़ाई या प्यार में फेलियर नही बर्दाश्त होता तो कुछ लोग जिंदगी में सक्सेस ना मिल पाने के कारण खुद को खत्म करने का फैसला ले लेते हैं. लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड और टीवी जगत की 6 ऐसी हस्तियों के बारे में बता रहे हैं, जिनके पास ना तो पैसे की कमी थी और ना ही शौहरत की. लेकिन फिर भी इन हस्तियों ने जिंदगी से हार मान ली और खुद का वजूद मिटा दिया. आईये जानते हैं आखिर कौन हैं ये हस्तियाँ…
1. सुशांत सिंह राजपूत
आज से 11 साल पहले जी टीवी के मशहूर शो “पवित्र रिश्ता” से अपनी पहचान बनाने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड में कम समय में बड़ी शौहरत हासिल कर ली थी. लेकिन 14 जून 2020 को डिप्रेशन के चलते उन्होंने रस्सी से लटकर मुंबई के फ़्लैट में जान दे दी. हालाँकि उनके जाने की वजह अभी साफ़ तौर पर पता नहीं चल पाई है लेकिन पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.
2. जिया खान
बॉलीवुड इंडस्ट्री में जिया खान का मामला आज तक का सबसे कंट्रोवर्शियल मामला रहा है. बता दें कि जिया अपने फ़्लैट में पंखे से लटकी हुई पाई गई थी. लेकिन जिया की माँ के दिए बयान के अनुसार उनकी बेटी ने खुद अपनी जान नहीं दी बल्कि उसके पीछे जिया के बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली का हाथ है.
3. दिव्या भारती
बात 90 दशक की करें तो दिव्या भारती उस समय हर किसी का क्रश बन कर सामने आई थी. साल 1993 में दिव्या ने बिल्डिंग के चौथे फ्लोर की खिड़की से कूद कर अपनी जान दे दी थी. हैरानी की बात यह है कि जब दिव्या ने इस दुनिया को अलविदा कहा, तब वह महज़ 19 वर्ष की ही थी. दिव्या के जाने की गुत्थी कहीं ना कहीं आज भी एक रहस्य बनी हुई है.
4. गुरु दत्त
बॉलीवुड के जाने माने सुपरस्टार गुरु दत्त को भला कौन नहीं जानता. “प्यासा” जैसी सुपर डुपर हिट फिल्में देने वाले गुरु दत्त ने नींद की अधिक गोलियां और शराब के सेवन के चलते अपनी जान गँवा दी थी. कुछ लोगों के अनुसार गुरु दत्त ने ऐसा कदम अपनी मर्जी से उठाया था जबकि उनके परिवार वालों का मानना था कि यह महज़ एक दुर्घटना थी.
5. दिशा गांगुली
साल 2015 में 23 वर्षीय दिशा गांगुली ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. बता दें कि दिशा उस रात अपने मंगेतर बिबासयन के साथ आईपीएल मैच देखने के बाद डिनर करके लौटी थी. उन्हें बिबासयन ने उनके घर छोड़ा था. अगली सुबह जब उन्हें कॉल किए गए तो कोई जवाब ना मिला. जिसके बाद जब बिबासयन उनके फ़्लैट पहुंचे तो दिशा पंखे से लटकी मिली थी.
6. प्रत्यूषा बनर्जी
कलर्स टीवी चैनल के मशहूर शो “बालिका वधु” में मुख्य भूमिका निभाने वाली प्रत्यूषा बनर्जी ने 1 अप्रैल 2016 को मुंबई में ही अपने फ़्लैट में पंखे से लटक कर जान दे दी थी. उनके परिवार वालों का यह मानना है कि प्रत्यूषा को उसके बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह ने ही ऐसा कदम उठाने के लिए मजबूर किया है. प्रत्यूषा बनर्जी केवल 25 साल की ही थी जब उन्होंने इस संसार को अलविदा कह दिया.